मुंगेर : मुंगेर-खगड़िया के बीच ट्रेन की फेरी कम होने के कारण आज फिर एक युवक की जान चली गयी. जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी. लदरवाजा टीओपी पुलिस ने रेलवे पाया संख्या सात के समीप से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार की सुबह शहर में आग की तरह चर्चा फैली कि मुंगेर गंगा पुल के पाया संख्या सात के समीप दियारा में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. लालदरवाजा टीओपी पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी. शव को देखने के बाद पता चला कि कि युवक ट्रेन से पुल पर लोहे के गाटर पर गिरा
और उसके बाद खेत में गिरा. लोहे के गाटर से उसे गंभीर चोटें आयी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी. माना जा रहा है कि सुबह वाली ट्रेन में काफी भीड़ थी. हो सकता है कि वह पोदान पर खड़ा हो और पुल पर अनियंत्रित होकर गिर गया. शव के पॉकेट से एक मेंटल अस्पताल का चिठ्ठा मिला जो रांची तांत्रिका मनोचिकित्सक एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान कांके का था. जिस पर रंजीत कुमार लिखा हुआ था. चिठ्ठा देखने से प्रतीत होता है कि युवक मानसिक रोगी होगा. मृत युवक क्रीम कलर का पेंट व उजले रंग की शर्ट पहने हुए था. जिसकी शिनाख्त की जा रही है.