Advertisement
एक क्लिक पर मिलेंगे कई जवाब
भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ की वेबसाइट जून के पहले सप्ताह तक तैयार हो जायेगी. इस वेबसाइट पर एक क्लिक से अधिवक्ताओं को कई तरह के जवाब मिलेंगे. इसमें केसों के कॉज लिस्ट(कोर्ट की केस को लेकर दी गयी तारीख) सहित बिक्री किये जा रहे स्टेशनरी की भी जानकारी होगी. इस वेबसाइट पर करीब 7000 […]
भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ की वेबसाइट जून के पहले सप्ताह तक तैयार हो जायेगी. इस वेबसाइट पर एक क्लिक से अधिवक्ताओं को कई तरह के जवाब मिलेंगे. इसमें केसों के कॉज लिस्ट(कोर्ट की केस को लेकर दी गयी तारीख) सहित बिक्री किये जा रहे स्टेशनरी की भी जानकारी होगी. इस वेबसाइट पर करीब 7000 अधिवक्ताओं का डाटा दर्ज हो रहा है. प्रत्येक अधिवक्ता का प्रोफाइल भी वेबसाइट पर दिखेगा.
विधिज्ञ संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने बताया कि वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए कई एजेंसी से भी बातचीत की गयी. वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए संघ के सदस्यों से भी सलाह ले रहे हैं.
एक बार वेबसाइट बन जाने से इसमें निरंतर सुधार करते रहेंगे. कोशिश होगा कि अधिवक्ता को वेबसाइट पर वह सभी जानकारी मिल जाये, जिससे उन्हें कोर्ट का चक्कर कम लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि केस कॉज लिस्ट को दो से तीन दिनों में अपडेट करेंगे. इसका कारण कोर्ट का ऑनलाइन नहीं होना है. जैसे ही ई-कोर्ट मिशन के तहत भागलपुर कोर्ट का कामकाज ऑनलाइन होगा, कई अपडेट जानकारी विधिज्ञ संघ के वेबसाइट से मिलनी शुरू होगी.
उन्होंने कहा कि ई लाइब्रेरी की सुविधा पहले ही शुरू कर चुके हैं. वेबसाइट पर यह सुविधा ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों में मिल सकेगा. लाइब्रेरी से किसी कानूनी किताब की बुकिंग भी वेबसाइट से ऑनलाइन होगी. उन्होंने बताया कि विधिज्ञ संज्ञ से जितनी भी स्टेशनरी की बिक्री हो रही है, उसका चार्ट साइट पर रहेगा. यहां तक की स्टेशनरी की संख्या का भी उल्लेख रहेगा. यह डीबीए के कामकाज की पारदर्शिता लाने के लिए हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement