मोतिहारी : मामूली विवाद कोले एक भाई ने भाई के बाइक को जला दिया व छड़ से मार कर घायल कर दिया साथ ही साथ 20 हजार नकद एवं 35 हजार रुपया का आभूषण छीन लिया. घटना नगर थाना के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला का है. इस संबंध में पीड़ित भाई संतोष कुमार ने नगर थाना में अपने भाई के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर एक आवेदन दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संतोष कुमार अपना बाइक बीआर 06 ए एफ 8929 बरामदे में रखे थे. इतने में छोटे भाई विनोद प्रसाद से मामूली झड़प हुआ,
उसके बाद नाराज भाई विनोद कुमार ने उक्त बाइक पर पेट्रोल डाल फूंक डाला. मना करने आये बड़े भाई संतोष कुमार को छड़ से मार कर घायल कर दिया. संतोष कुमार गिर गये उनके पैकेट में रखे 20 हजार नकद सहित 35 हजार का आभूषण उनके गले से छीन लिया. जाते-जाते विनोद ने धमकी दी कि यदि केस करोगे तो जान से मार देंगे. इधर नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस तरह के आवेदन पड़े है. इस पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.