एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक के घर वारदात
Advertisement
बंधक बना ” 20 लाख की डकैती
एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक के घर वारदात दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र की वीआइपी कॉलोनी में मंगलवार की देर रात आठ से 10 की संख्या में पहुंचे सशस्त्र अपराधियों ने एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक कुमार भारतेंदु दीपक के घर में भीषण डकैती की. पिस्तौल के बल पर घर के सदस्यों को कब्जे में […]
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र की वीआइपी कॉलोनी में मंगलवार की देर रात आठ से 10 की संख्या में पहुंचे सशस्त्र अपराधियों ने एलआइसी के सहायक शाखा प्रबंधक कुमार भारतेंदु दीपक के घर में भीषण डकैती की. पिस्तौल के बल पर घर के सदस्यों को कब्जे में लेते हुए उनके हाथ-पैर व मुंह बांध अलग-अलग कमरों में छोड़ दिया. डेढ़ से दो घंटे तक घर में लूटपाट की़ नकदी, जेवरात, मोबाइल, एटीएम कार्ड व अन्य कीमती सामान व आइ-20 कार की चाबी लेकर आराम से उनकी कार से ही अपराधी भाग निकले.
घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही वरीय पुलिस अधिकारियों को दिये जाने के बाद पुलिस जब तक
बंधक बना " 20
घटनास्थल पर पहुंची, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. अपराधी 20 से 22 से लाख की संपत्ति ले गये हैं. घटना की जानकारी देते हुए गृहस्वामी के पुत्र व एलआइसी के एबीएम कुमार भारतेंदु दीपक ने बताया कि घर के सभी लोग सो रहे थ़े वह अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में थे. उनकी शिक्षिका बहन व मध्य विद्यालय, दलसिंहसराय की एचएम कुमारी विभा दूसरे कमरे में थी़ माता-पिता व बच्चे ऊपरी तल पर कमरे में सो रहे थ़े
इसी दौरान डेढ़ बजे रात में बंद दरवाजा तोड़ कर अपराधी अंदर घुस़े हालांकि आवाज होने पर वे लोग जब जग कर दरवाजे तक पहुंचे, उसी वक्त अंदर घुसे अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उन्हें, उनकी पत्नी व बहन को अपने कब्जे में ले लिया. हाथ-पैर व मुंह बांध कर अलग-अलग कमरे में डकैतों के कब्जे में रखा़ साथ ही अन्य लोग लूटपाट करने लगे. इस बीच हल्ला करने पर जान मार देने की बात की़ तब लाचार हो गये. इस बीच बच्चे की दीवार पर लगी फोटो देख वे लोग बच्चे को भी खोजने लगे. बच्चे के नहीं होने की बात पर वे लोग घटना को अंजाम देते रह़े
वहीं एक अपराधी ने पूछा घड़ी कहां है. हॉल में होने की बात कहने पर घड़ी देख कर अपने साथियों को सवा तीन बजे जाने व चलने की बात कही. कहा कि इसके बाद अपराधियों ने उनके परिसर में लगी कार की चाबी मांगी. आगे बढ़ने पर उन्हें नहीं जाने दिया. स्वयं चाबी ले लेने की बात कह कर बतायी जगह से चाबी लेकर उनकी कार परिसर से निकाल लिये.
उसमें सवार हो सभी भाग निकल़े इसके बाद मोबाइल न होने पर भी किसी तरह पुलिस को इसकी सूचना उन लोगों ने दी़ वहीं जाते-जाते अपराधियों ने हल्ला करने या पुलिस को बताने पर जान मारने की धमकी देते हुए निकल भागने की बात घरवालों ने कही. उनकी मां उर्मिला चौधरी भी एचएम पद से रिटायर्ड शिक्षिका रही हैं. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे थाने की पुलिस के अलावा एएसपी संतोष कुमार ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की़ वहीं डीआइयू की पहुंची टीम भी इसकी जांच पड़ताल में जुटी है़
गांधी चौक के पास मिली दुर्घटनाग्रस्त कार. शहर में डकैती की घटना को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस एसआइ सुनील कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर छानबीन की, तो स्वयं एएसपी संतोष कुमार भी अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पटना के ब्रजेश कुमार व राकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची एसएफएल की टीम घटनास्थल पर अपराधियों के फिंगर प्रिंट्स सैंपल लेने के साथ ही अन्य आवश्यक छानबीन कर रही है़
इससे पूर्व समस्तीपुर से पहुंची डीआइयू की टीम में अखिलेश कुमार, मधुरेंद्र किशोर व शिव कुमार पासवान भी मामले को लेकर अपनी कार्रवाई में जुटे हैं. एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि एसएफएल व डीआइयू की टीम जांच कर रही है़ घटना में किसी संलिप्त अपराधी को नहीं बख्शा जायेगा. लूटी गयी कार जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में गांधी चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिलने की बात कही गयी है.
दरवाजा तोड़ घर में घुसे डकैत, घरवालों का हाथ-पैर व मुंह बांध दो घंटे तक की लूटपाट
बच्चों की फीस के रुपये व शरीर के गहने भी उतारे
घटना को लेकर कुमार भारतेंदु दीपक ने कहा कि बच्चों के नामांकन व फीस को लेकर घर में रखे एक लाख रुपये नकदी व महिलाओं के लाखों रुपये के आभूषण भी अपराधियों ने ले लिये. उनकी शिक्षिका बहन ने बताया कि घटना को अंजाम देते वक्त अपराधियों ने उनके भाई को एक कमरे में, उन्हें किचेन में और उनकी भाभी को उठा कर दूसरे कमरे में ले जाकर बंद कर सबों
बच्चों की फीस के
को बांध दिया. इस बीच अपराधियों ने दोनों ननद-भाभी के शरीर में पहने कान, नाक, गले के आभूषण उतरवा लिये. सभी अलमारी, दीवान पलंग के बॉक्स व अन्य सामान को तितर-बितर कर सब जगह से कीमती सामान अपराधियों ने लूट लिये. इस बीच अपराधियों ने घर में रखे काजू की बरफी को भी आपस में बांट कर खाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement