22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने संपर्क क्रांति से पॉकेटमार को दबोचा

मोबाइल व नकदी बरामद दरभंगा : थाने की कमान संभालने के साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने यात्रियों की समस्या की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बुधवार को एक पॉकेटमार हत्थे चढ़ गया. जानकारी के अनुसार यात्रियों की परेशानी की जमीनी पड़ताल के लिए इंस्पेक्टर श्री विश्वकर्मा के […]

मोबाइल व नकदी बरामद

दरभंगा : थाने की कमान संभालने के साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने यात्रियों की समस्या की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बुधवार को एक पॉकेटमार हत्थे चढ़ गया. जानकारी के अनुसार यात्रियों की परेशानी की जमीनी पड़ताल के लिए इंस्पेक्टर श्री विश्वकर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति की जांच कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन में एक संदिग्ध युवक पर टीम की नजर पड़ी. पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा. तत्काल उसे दबोच लिया गया. छानबीन के दौरान वह पॉकेटमार साबित हुआ.
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी आरोपित संजय महतो के पास से 800 नकदी के अलावा एक मोबाइल भी बरामद हुआ. कागजी कार्रवाई के पश्चात उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस टीम में एएसआइ एलबी राम, हवलदार विजय कुमार मिश्र, अरूण कुमार प्रसाद के साथ ही अन्य जवान जुटे थे.
गौरतलब हो कि आए िदन पाकेटमारी की हो रही घटनाओं को देखते हुए इन दिनों आरपीएफ विशेष अभियान चला रहा है. संदिग्धों पर पैनी नजर रखने का िवभागीय निर्देश भी िदये गए है. इसी को लेकर विभागीय कार्यवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें