आक्रोश. घटिया भोजन से भड़के बच्चों ने किया हंगामा
Advertisement
बच्चों ने स्कूल में ताला जड़ा
आक्रोश. घटिया भोजन से भड़के बच्चों ने किया हंगामा बेलसंड : बेलसंड प्रखंड के मध्य विद्यालय गोठवारा में मध्याह्न भोजन योजना के तहत घटिया भोजन परोसे जाने से नाराज बच्चों ने जहां भोजन करने से इनकार करते हुए जमकर हंगामा किया, वहीं बच्चों के साथ मिलकर अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ कर उग्र प्रदर्शन […]
बेलसंड : बेलसंड प्रखंड के मध्य विद्यालय गोठवारा में मध्याह्न भोजन योजना के तहत घटिया भोजन परोसे जाने से नाराज बच्चों ने जहां भोजन करने से इनकार करते हुए जमकर हंगामा किया, वहीं बच्चों के साथ मिलकर अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ कर उग्र प्रदर्शन किया.
ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. बीइओ अरविंद कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों को गुरुवार को स्कूल पहुंचने व मामले की जांच का आश्वासन मोबाइल पर दिये जाने के बाद लोग शांत हुए.
इधर, बीइओ श्री सिंह ने बताया की मामले की शिकायत मिली है. जाचोपरांत एचएम के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.बताते चले की इस स्कूल की शिक्षण व्यवस्था बदहाली के दौर में है. बच्चों को न गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रहीं है और नहीं मेनू के अनुसार भोजन हीं. इस क्रम में बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच बगैर दाल की खिचड़ी परोसी गयी. चोखा में भी हरी सब्जी नहीं डाली गयी थी.
इससे बच्चे भड़क गये और भोजन से इनकार कर दिया. बच्चों द्वारा अभिभावकों को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य रामबली साह के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चों के साथ मिलकर स्कूल में तालाबंदी कर जमकर बवाल काटा.
बच्चों के विरोध पर स्कूल की रसोइया राजकली देवी, चंद्रकला देवी व सिकिलिया देवी ने बताया कि 20 रुपये के सरसों तेल में दो दिन सब्जी बनाने को कहा जाता है. दाल कभी बनता हीं नहीं है. 6 किलो आलू में पानी मिलाकर सब्जी तैयार कर चावल के साथ परोसा जाता है.
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान शिक्षक मनमानी करते है.
आज तक विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हीं नहीं हुई है. ग्रामीण संतोष कुमार द्वारा 16 फरवरी को बीइओ को आवेदन देकर विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की गयी थी. कक्षा 4 की लक्ष्मी कुमारी, मुन्नी कुमारी, कक्षा 6 की आरती कुमारी, सविता कुमारी, प्रिया कुमारी व 8 वीं कक्षा की आरती कुमारी तथा प्रिया कुमारी ने भी विद्यालय में घटिया भोजन व पढाई नहीं होने की बात कही. प्रदर्शन में शंभु बैठा, रामबाबू साह, हरिशंकर तिवारी, नितेश तिवारी, नंदकिशोर तिवारी व शिवशंकर पंडित समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.
विरोध प्रदर्शन
मध्य विद्यालय गोठवारा में अभिभावकों ने भी खोला मोरचा
रसोइये ने भी स्वीकारी घटिया भोजन बनाने की बात
अभिभावकों ने लगाया लंबे समय से स्कूल में अनियमितता का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement