10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन से लाखों का यूटीएस टिकट गायब, जांच शुरू

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर मंगलवार रात अपराधियों ने लाखों रुपये का यूटीएस टिकट गायब कर दिया. घटना रात उस समय हुई जब मंडल के बैरगनिया स्टेशन का बुकिंग क्लर्क समस्तीपुर सीएस कार्यालय से टिकट लेकर ट्रेन में सवार होने जा रहा था. स्टेशन से टिकट का बंडल गायब होने की सूचना पर रेलवे महकमा […]

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर मंगलवार रात अपराधियों ने लाखों रुपये का यूटीएस टिकट गायब कर दिया. घटना रात उस समय हुई जब मंडल के बैरगनिया स्टेशन का बुकिंग क्लर्क समस्तीपुर सीएस कार्यालय से टिकट लेकर ट्रेन में सवार होने जा रहा था. स्टेशन से टिकट का बंडल गायब होने की सूचना पर रेलवे महकमा में हड़कंप मच गया.

रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में संबंधित बुकिंग क्लर्क पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने इस मामले में मंडल सुरक्षा आयुक्त को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि मंडल के बैरगनिया स्टेशन का बुकिंग क्लर्क शंभू कुमार ने मंगलवार को दिन के करीब दो बजे यूटीएस टिकट का 40 बंडल व पीआरएम टिकट का दो बंडल टिकट सीएस कार्यालय से प्राप्त किया था.

वह दिनभर स्टेशन पर इधर-उधर रहने के बाद रात 3.45 बजे रक्सौल जाने वाली 175225 डीएमयू ट्रेन में हमाल सटहू के साथ टिकटों का बंडल लेकर चला. ट्रेन में टिकटों का बंडल लोड करने के दौरान ही किसी ने एक बंडल टिकट गायब कर दिया. एक बंडल टिकट में बीस रॉल होने की बात बतायी गयी है. टिकट का बंडल गायब होने के बाद उक्त बुकिंग क्लर्क ने मामले की जानकारी कंट्रोल को दी. आरपीएफ व जीआरपी ने रात में टिकट के बंडलों की खोज भी की, लेकिन उसका पता नहीं चला.

समस्तीपुर से बैरगनिया स्टेशन के लिए कर्मी ले जा रहा था टिकट, मंगलवार रात डीएमयू ट्रेन में टिकटों का बंडल लोड करने के दौरान हुई घटना
मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ ने शुरू की जांच, सीनियर डीसीएम ने कहा, दर्ज होगी प्राथमिकी
नकली टिकट के कारोबारियों का हाथ होने की चर्चा : रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थानीय स्टेशन समेत मंडल के कई स्टेशनों पर नकली टिकट के कारोबारी सक्रिय हैं. माना जा रहा है कि उक्त कारोबारियों ने ही स्टेशन से टिकट का बंडल गायब किया है. उस टिकट पर प्रिंट कर यात्रियों को आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सके. चर्चा है कि कारोबारी लंबी दूरी के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. उधर, चर्चा यह भी है कि इस कारोबार में रेल कर्मियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.
स्टेशन से टिकट का बंडल गायब होने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है. आरपीएफ के कमांडेंट के नेतृत्व में टीम मामले की जांच में जुट गयी है. गायब टिकट के मूल्य का आकलन किया जा रहा है.
बीरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी, समस्तीपुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें