शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर मोहनपुर बरमसिया में एक ट्रक बिजली के मुख्य लाइन के पोल से टकरा गया. जिससे भरत साह, दुलाल मंडल सहित कई लोग बाल-बाल बच गये. टक्कर से बिजली का मुख्य लाइन पोल क्षतिग्रस्त हो गया तथा तार भी टूट गया. जबकि चालक ट्रक लेकर सरसडंगाल की ओर भागने में सफल रहा.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शिकारीपाड़ा के पास ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक नंबर जेएच 02 आर 1578 लखीसराय से सरसडंगाल चिप्स लेने जा रही था. मोहनपुर बरमसिया में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में मार दिया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता पोरेष सोरेन ने बताया कि विभाग को करीब 90 हजार की क्षति हुई है. जिसके कारण शिकारीपाड़ा सहित कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है.