11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली करनेवालों की खैर नहीं

सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी व सेंटर की जल्द हीं होगी. इसकी सूची तैयार की जा रही है. साथ हीं ऐसे केंद्रों व कंपनियों के हर गतिविधियों पर प्रशासन की नजर है. आमलोगों को गुमराह कर उनसे अवैध रूप से निर्धारित से अधिक राशि लेने […]

सुप्पी : प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी व सेंटर की जल्द हीं होगी. इसकी सूची तैयार की जा रही है. साथ हीं ऐसे केंद्रों व कंपनियों के हर गतिविधियों पर प्रशासन की नजर है.

आमलोगों को गुमराह कर उनसे अवैध रूप से निर्धारित से अधिक राशि लेने वाले केंद्र संचालकों पर कड़ी कार्रवाई तय माना जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई है कि कुछ केंद्र संचालकों द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली कर सीधे-सादे लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, वे इसे कभी बरदास्त नहीं करेगी.
कहा, वे जल्द हीं अवकाश से लौट कर मामले की जांच कराने के बाद अवैध रूप से संचालित केंद्र संचालकों व निर्धारित से अधिक राशि लेने वाले संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. यहां बता दें कि एक अप्रैल से राशन व केरोसिन लेने के लिए सभी उपभोक्ताओं को संबंधित डीलर के पास आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराना है. इसको लेकर आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर काफी भीड़ बढ़ गयी है. इसका नाजायज फायदा उठाते हुए कुछ संचालकों द्वारा प्रति व्यक्ति 70 से 100 रुपये तक की वसूली की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें