पहल. इमरजेंसी वार्ड के 13 बेडों पर शुरू हुई सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन की सुविधा
Advertisement
पाइप लाइन से मिलेगा ऑक्सीजन
पहल. इमरजेंसी वार्ड के 13 बेडों पर शुरू हुई सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन की सुविधा सीवान : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार से सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन पाइप लाइन के सहारे 13 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. इस यूनिट को लगाने में करीब एक लाख से अधिक राशि खर्च हुई है. अभी […]
सीवान : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार से सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन पाइप लाइन के सहारे 13 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. इस यूनिट को लगाने में करीब एक लाख से अधिक राशि खर्च हुई है. अभी केवल इमरजेंसी में ही इस तरह की सुविधा मिलेगी. आनेवाले समय में सभी वार्डों में भी इस सुविधा को शुरू कर दिया जायेगा. पहले देखने को मिलता था कि सदर अस्पताल में इमरजेंसी मरीज आने के समय गैस के लिए सिलिंडर खोजने में कर्मचारी लग जाते थे.
इस कारण कभी -कभी मरीजों की मौत भी अॉक्सीजन की कमी से हो जाती थी. लेकिन, अब ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी. इमरजेंसी के सभी 13 बेडों पर एक साथ गैस की सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. इस कारण इमरजेंसी सेवाओं में सुधार होने का अनुमान है. पहले वार्ड में इसी तरह किसी जगह पर ऑक्सीजन सिलिंडर रखा जाता था और लोग खोजने में जुट जाते थे. यह सुविधा अस्पताल प्रशासन ने इस लिए शुरू की है कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में मौत नहीं हो सके.
मरीजों की जान रहती थी सांसत में : सदर अस्पताल के इमरजेंसी में सेंट्रलाइज्ड सिस्टम नहीं होने के कारण प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक मरीजों की जान सांसत में पड़ी रहती थी. इसको लेकर लोग बराबर अस्पताल प्रशासन को शिकायत करते थे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए इमरजेंसी में लगा दिया है.
यह चालू हो गया है. इसके चालू हो जाने से अब कई गंभीर बीमारियों के मरीजों की जान बच सकेगी. इसके लिए लोग अस्पताल प्रशासन को बधाई भी दे रहे हैं. लगभग एक साथ एक दर्जन मरीजों को आॅक्सीजन दिया जा सकेगा. पहले सिलिंडर की व्यवस्था होने के कारण दो से तीन ही मरीजों को ही गैस दी जा सकती थी. लेकिन, अब एक साथ ही एक दर्जन मरीजों को आने पर परेशानियां नहीं होंगी.
सदर अस्पताल में एक लाख से अधिक रुपये हुए हैं खर्च
बड़ी दुर्घटना होने पर होती थीं परेशानियां
पहले कभी बड़ी दुर्घटना या घटना होने पर अस्पताल में काफी परेशानियां होती थीं, लेकिन अब एक साथ ही कई मरीजों को गैस दी जा सकेगी. इससे जान भी बच सकेगी. जिले में कई ऐसी दुर्घटनाएं हुईं जब गैस के लिए लोगों को निजी दुकान से जाकर लाना पड़ रहा है. उस समय इस सिस्टम की जरूरत भी पड़ती थी. यहां ट्रेन दुर्घटना हो या बस दुर्घटना, उस समय गैस के लिए काफी परेशानियां हुई थीं.
उसी समय से अस्पताल प्रशासन यह योजना बनायी थी, जो बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी होते ही शुरू हो गयी.
पुरानी दुश्मनी को लेकर मारपीट, तीन नामजद
सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के बलावं गांव निवासी रवींद्र साह ने पूर्व की दुश्मनी को लेकर मारपीट करने के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपित गांव के ही लाल बाबू यादव, दीपक यादव तथा नरकटियां गांव के श्रीभगवान यादव हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement