Advertisement
जमुआ : घायल युवक ने तोड़ा दम
जमुआ. जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के शिबुडीह गांव के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चमटाडीह निवासी महादेव दास (25) की इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान मंगलवार को रास्ते में ही मौत हो गयी. सोमवार को थाना क्षेत्र के चमटाडीह निवासी राजवीर सिंह, जधारी सिंह, महादेव दास […]
जमुआ. जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के शिबुडीह गांव के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चमटाडीह निवासी महादेव दास (25) की इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान मंगलवार को रास्ते में ही मौत हो गयी. सोमवार को थाना क्षेत्र के चमटाडीह निवासी राजवीर सिंह, जधारी सिंह, महादेव दास व जागेश्वर दास कोदम्बरी चौक से जमुआ की ओर मारूति वैन से जा रहे थे. इसी क्रम में शिबूडीह कौआआम के पास वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी थी, जिसमें मौके पर ही राजवीर सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गयी थी, जबकि अन्य तीन गंभीर रुप से घायल हो गये थे.
घटना के बाद घायल जागेश्वर दास को रांची, जधारी सिंह व महादेव दास को धनबाद के लिए रेफर कर दिया था. इधर धनबाद में महादेव दास की हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक की सलाह पर परिजन उसे रांची लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement