19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मेन रोड में दो गुटों में मारपीट, एकरा मसजिद चौक पर ढाई घंटे तक हंगामा

undefined रांची : एकरा मसजिद चौक पर एक गुट के युवकों ने दिन के करीब 1.40 बजे सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोग शोर मचाते हुए कभी डेली मार्केट की तरफ जा रहे थे, तो कभी चर्च कांप्लेक्स की तरफ. इसी दौरान युवकों ने कैपिटल हिल होटल के सामने लगे […]

undefined

रांची : एकरा मसजिद चौक पर एक गुट के युवकों ने दिन के करीब 1.40 बजे सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोग शोर मचाते हुए कभी डेली मार्केट की तरफ जा रहे थे, तो कभी चर्च कांप्लेक्स की तरफ. इसी दौरान युवकों ने कैपिटल हिल होटल के सामने लगे कारों का शीशा पत्थर मार कर तोड़ दिया.

जिन कारों के शीशे तोड़े गये, उसमें ब्लू बत्ती लगी कार का नंबर जेएच-01एआर-5986 है. इसके अलावा जेएच-01आर-9920, जेएच-1एपी-9701 और जेएच-01एटी-2347 शामिल हैं. हंगामा करनेवाले युवक पुलिस और अपने समाज के बुजुर्ग लोगों की बात भी नहीं सुन रहे थे. सिटी डीएसपी शंभु सिंह कुछ पुलिसकर्मियों के साथ यहां पर लगातार युवकों को समझाने की कोशिश करते रहे. इसी दौरान सुजाता चौक की तरफ से डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ एकरा मसजिद चौक पर पहुंचे. उन्होंने भी युवकों को समझाने की कोशिश की. पुलिस धीरे-धीरे हंगामा कर रहे युवकों को मेन रोड से हटाकर एकरा मसजिद गली और कर्बला चौक जाने वाली गली के मुहाने तक ले गये. जवानों की संख्या कम होने की वजह से पुलिस पदाधिकारियों को इसके लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.

करीब 3.20 बजे डीसी और एसपी बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ एकरा मस्जिद चौक पहुंचे. पुलिस ने पहले कर्बला चौक की तरफ जानेवाली गली के लोगों के ऊपर लाठियां भांजी और उन्हें मेन रोड से दूर खदेड़ा. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने एकरा मस्जिद के बगल की गली में जमे युवकों को समझाने की कोशिश की. उपद्रवियों ने तीन बार एक-एक पत्थर पुलिस को निशाना बनाकर फेंका. जिसके बाद पुलिस ने पहले टीयर गैस के गोले छोड़े, फिर लाठी चार्ज कर युवकों को मेन रोड से दूर खदेड़ा. तब जाकर वहां के हालात सामान्य हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें