13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया हजरत कदम शाह का सालाना उर्स

दाउदनगर अनुमंडल : शहर के वार्ड संख्या-11 स्थित हजरत कदम शहीद पीर रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर सलाना उर्स धूमधाम से मनाया गया. कुरआनखानी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. चादरपोशी की गयी. चादरपोशी से पहले जुलूस निकाल कर मौलाबाग स्थित नवाब साहब, थाना परिसर स्थित हजरत इसमाइल शाह उर्फ सैयदाना घोड़े शाह व नेक […]

दाउदनगर अनुमंडल : शहर के वार्ड संख्या-11 स्थित हजरत कदम शहीद पीर रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर सलाना उर्स धूमधाम से मनाया गया. कुरआनखानी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. चादरपोशी की गयी. चादरपोशी से पहले जुलूस निकाल कर मौलाबाग स्थित नवाब साहब, थाना परिसर स्थित हजरत इसमाइल शाह उर्फ सैयदाना घोड़े शाह व नेक बुआ के मजार पर चादरपोशी करने के बाद वापस पहुंच कर हजरत कदम शहीद पीर के मजार पर चादरपोशी की गयी.
रात में जलसा का आयोजन किया गया. मुमताज रजा नज्मी, मौलाना हाफीज शाकीर, रजा रिज्वी आदि ने तकरीर दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन हाफिज जमाल आलम, मकसूद उर्फ बबलू, मो इरसाद, यासीन आदि द्वारा किया गया था.
पुराना शहर में मना उर्स : पुराना शहर वार्ड संख्या तीन के डफल टोला में स्थित हजरत अब्दुल जलील शाह का सालाना उर्स भी धूमधाम से मनाया गया. कुरआनखानी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. चादरपोशी की गयी. रात में जलसा का आयोजन किया गया, जिसमें गुलाम सरवर मुरादाबादी, फारूख सरैयावी जुनैद अहमद खान आदि ने तकरीर पेश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें