21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा बेचने के आरोप में पुलिस ने दंपती को पकड़ा

बालूरघाट. चाय व घुघनी की आड़ में गांजा का कारोबार करने वाले एक दंपती को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोमवार की देररात यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के पतिराम स्थित रोलर मोड़ इलाके में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार बालूरघाट शहर से सटे इलाका निवासी अनिल सिंह […]

बालूरघाट. चाय व घुघनी की आड़ में गांजा का कारोबार करने वाले एक दंपती को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोमवार की देररात यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के पतिराम स्थित रोलर मोड़ इलाके में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार बालूरघाट शहर से सटे इलाका निवासी अनिल सिंह (45) और उसकी पत्नी लक्ष्मी सिंह पिछले छह वर्षों से चाय व घुघनी का एक ठेला लगा रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों से उनके दुकान पर बाहरी लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखने लगी. संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने दुकान पर निगरानी रखनी शुरु की. सोमवार की रात स्थानीय कुछ लोगों को अनिल सिंह को गांजा बेचते रंगे हाथों धर लिया. उत्तेजित स्थानीय लोगों ने उनकी दुकान में तोड़-फोड़ की और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


पतिराम पुलिस चौकी के अधिकारी देवब्रत मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों के आरोप पर एक दंपती को गांजे का व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक तालाशी में दुकान व दंपती के पास से गांजा या अन्य कोई मादक बरामद नहीं हुआ है. दोनों को मंगलवार जिला अदालत में पेश कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें