Advertisement
शोषण के खिलाफ चौकीदारों ने आवाज बुलंद की
लोहरदगा : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत लोहरदगा शाखा जिला कमेटी की बैठक पतराटोली में जिलाध्यक्ष समशुल अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य संयोजक कृष्णा दयाल सिंह उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से नौ सूत्री प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त को सौंपा गया एवं […]
लोहरदगा : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत लोहरदगा शाखा जिला कमेटी की बैठक पतराटोली में जिलाध्यक्ष समशुल अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य संयोजक कृष्णा दयाल सिंह उपस्थित थे.
बैठक में सर्वसम्मति से नौ सूत्री प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त को सौंपा गया एवं सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गयी. मौके पर राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि 5-6 वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत चौकीदारों को सेवा से विमुक्त करते एवं सेवानिवृत्त चौकीदार के आश्रितों की नियुक्ति पर रोक लगा कर राज्य सरकार ने घोर अन्याय किया है. इस घोर अन्याय के खिलाफ दफादार चौकीदार पंचायत राज्य स्तर पर आंदोलनरत हैं और जब तक चौकीदारों को न्याय नहीं मिलेगा, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
श्री सिंह ने कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर 24 घंटे की भूख हड़ताल जारी है. उन्होंने कहा कि 17 फरवरी बोकारो, 21 फरवरी को दुमका प्रमंडल, 27 फरवरी को हजारीबाग प्रमंडल,15 मार्च को पलामू प्रमंडल के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल की गयी, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला. जिलाध्यक्ष समशुल अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा निर्गत आदेश की धज्जियां पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उड़ा रहे हैं जिससे चौकीदार प्रताड़ित हो रहे हैं. बैठक में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 126वी जयंती समारोह 20 अप्रैल को विधायक क्लब रांची में मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव उपस्थित रहेंगे.
इस दौरान तेतर खान, पुरुषोत्तम यादव, जीता उरांव, राजू राम, नेजावत अंसारी, अनिल राम, नारायण भगत, मुमताज अंसारी, रूषतम अंसारी, वर्षा उरांव, मेघराज उरांव, शनिचरवा उरांव, हरदयाल उरांव, कृष्ण महतो, मंगरा उरांव, शमसेर अंसारी, रफीक खान, अनिल उरांव, अघनु मुंडा, राजेंद्र राम, हकिमुल अंसारी, परती उरांव, शयुब अंसारी, अनुज उरांव, सलामत अंसारी सहित अन्य चौकीदार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement