चास. मारवाड़ी पंचायत के सत्र 2017-18 व सत्र 2018-19 का चुनाव 12 अप्रैल को होगा. इसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को अंतिम दिन घर-घर जाकर मतदाता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. 14 पदों के लिए 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव इस बार सीधे किया जा रहा है. जबकि इससे पूर्व निर्वाचित 14 सदस्यों द्वारा ही अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाता था. फिलहाल चुनाव को लेकर समाज दो खेमा में बंट गया है.
एक खेमा का नेतृत्व निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश जगनानिया कर रहे हैं. वहीं दूसरे खेमा का डॉ रतन केजरीवाल. चुनाव में चार प्रत्याशी निर्दलीय लड़ रहे हैं.
इन चारों प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में आ जाने से दोनों खेमे का चुनावी समीकरण में बदलाव का संकेत मिल रहा है. ऐसे तो अध्यक्ष पद के लिए जगदीश जगनानिया व डॉ रतन केजरीवाल व सचिव पद के लिए जयप्रकाश तापड़िया व प्रवीण केजरीवाल के बीच कांटे की टक्कर है. दूसरी ओर, मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनिल गोयल व सहायक चुनाव पदाधिकारी गोपाल मुरारका व अजय केजरीवाल की देख-रेख में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री मुरारका ने कहा कि 12 अप्रैल की देर शाम ही मतों की गिनती करके परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.