11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न पत्र नहीं छपने पर परीक्षार्थियों का हंगामा

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग द्वारा प्रश्न पत्र छपाई नहीं कराये जाने पर मंगलवार को परीक्षा केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. करीब एक घंटे तक परीक्षार्थियों का हंगामा चलता रहा. उग्र परीक्षार्थियों ने विभाग व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परीक्षार्थियों ने विभाग […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग द्वारा प्रश्न पत्र छपाई नहीं कराये जाने पर मंगलवार को परीक्षा केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. करीब एक घंटे तक परीक्षार्थियों का हंगामा चलता रहा. उग्र परीक्षार्थियों ने विभाग व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परीक्षार्थियों ने विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया. हालांकि केंद्र पर मौजूद शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को शांत कराने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पीजी हिंदी विभाग की हेड डॉ विद्या रानी केंद्र पर पहुंची. हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराया. उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा कि विभाग ने चयनितपत्र छपाई के लिए विवि को नहीं भेजा. अपनी गलती परीक्षार्थियों के बीच मानी.

इसके बाद परीक्षार्थी शांत होकर केंद्र से चले गये. परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. परीक्षार्थियों के हंगामा की सूचना मिलने पर प्रोक्टर परीक्षा विभाग पहुंचे. संबंधित कर्मचारियों को जम कर फटकार लगायी. पटना जा रहे कुलपति को इसकी सूचना दी गयी. कुलपति ने प्रोक्टर को निर्देश दिया कि विभाग की हेड व परीक्षा विभाग के बड़ा बाबू से मामले को लेकर स्पष्टीकरण पूछा जाय.

क्या है मामला
मंगलवार को पीजी सेमेस्टर टू की अंतिम परीक्षा थी. पीजी हिंदी विभाग ने आठवें पेपर का प्रश्न पत्र छपाई के लिए परीक्षा विभाग को नहीं भेजा. विभाग की ओर से पांचवें, छठे व सातवें पेपर के प्रश्न पत्र छपाई के लिए भेजे गये थे. हिंदी विषय के 94 परीक्षार्थी निर्धारित समय से परीक्षा केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग पहुंच गये थे.
रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक के बीच मामूली नोक-झोंक
मामले को लेकर रजिस्ट्रार परीक्षा विभाग पहुंचे. परीक्षा नियंत्रक से प्रश्न पत्र छपाई नहीं होने का कारण पूछा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी हिंदी विभाग की ओर से आठवें पेपर के चयनित प्रश्न पत्र छपाई के लिए परीक्षा विभाग को नहीं भेजा गया है. इसमें परीक्षा विभाग की क्या गलती है. इसे लेकर रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक के बीच मामूली नोक-झोंक हो गयी. हालांकि तुरंत ही दोनों अधिकारी शांत भी हो गये.
प्रश्न पत्र छपाई नहीं होना दुखद
सिंडिकेट सदस्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने प्रश्न पत्र छपाई नहीं होना दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि विवि में यह पहली घटना है. इसके लिए जो भी दोषी हैं, विवि प्रशासन सख्त कार्रवाई करे.
मामले को लेकर पीजी हिंदी विभाग की हेड व परीक्षा विभाग के बड़ा बाबू से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. पीजी हिंदी विभाग व परीक्षा विभाग की जरा सी लापरवाही के कारण प्रश्न पत्र छपाई नहीं हो सका है. सप्ताह भर के अंदर परीक्षा ली जायेगी. तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
डॉ योगेंद्र, प्रोक्टर, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें