फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के धर्मडीहा गोढीयारी टोला में सोमवार की रात में अचानक आग लगने से तीन घर व दो मवेशी जल कर स्वाहा हो गया. आग को ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार शीलाकांत साफी के घर से अचानक आग लगा और ब्रहमदेव साफी का घर यानी तीन घर जल गया, इसमें दो मवेशियों की भी झुलस कर मौत हो गयी.
दोनों परिवार के घर मे रखे अनाज कपड़़ा ,बर्तन कागजात सहित हजारों की संपत्ति राख हो गयी. जिला परिषद सदस्या बंदना देवी ,मुखिया संतोष सिंह , पूर्व मुखिया बीर बहादुर राय , पंचायत समिति सदस्या कबिता देवी ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सीओ को