11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनगारी से लगी आग में तीन परिवारों के घर जले

झंझारपुर : प्रखंड के सुखेत पंचायत स्थित पुरनदाहा टोला में मंगलवार दोपहर लगी आग में तीन परिवार का घर जलकर राख हो गया. लगभग तीन लाख की संपत्ति जल कर नष्ट होने का अनुमान गृहस्वामी ने लगाया है़ आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एवं ग्रामीण जुटकर आग पर जल्द ही काबू […]

झंझारपुर : प्रखंड के सुखेत पंचायत स्थित पुरनदाहा टोला में मंगलवार दोपहर लगी आग में तीन परिवार का घर जलकर राख हो गया. लगभग तीन लाख की संपत्ति जल कर नष्ट होने का अनुमान गृहस्वामी ने लगाया है़ आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एवं ग्रामीण जुटकर आग पर जल्द ही काबू पा लिया़

दोपहर के समय लगी आग की भयावहता विकराल होने से पहले ही ग्रामीणों की सुझ बूझ से बचा लिया गया़ गृहस्वामियों ने तीनो परिवार के क्षति का आकलन लगभग तीन लाख के आसपास किया है़ अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, नगद 60 हजार के अलावा घर में रखें सभी सामान नष्ट हो गये़ आगजनी में रामचंद्र मंडल, राम चरितर मंडल, एवं राम प्रसाद मंडल के घर जले़ पंचायत के मुखिया पति विनोद शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधि घटनास्थल पहुंच लोगो को सांत्वना दी़ ग्रामीणों ने बताया कि टोले पर जाने वाली अतिक्रमित सड़क काफी संकरी होने के कारण अग्निशमन वाहन वहां नही पहुंच सकती थी़ लोगो ने तत्परता दिखाते हुए लोकल बोरिंग एवं पंप सेट से आग पर काबू पाया़

सीओ हेमंत कुमार दास ने बताया घटनास्थल कर्मचारी को भेजा गया है़ बतादें कि सुखेत के पुरनदाहा टोला में मंगलवार दोपहर लगी आग में मूक बधिर रामचरितर मंडल के अरमान खाक हो गये़ जिस आगजनी में तीन परिवार के घर जले उसमें दो बेटी के शादी के अरमानो भी राख हुए़ यही कारण है कि जुगाड़ कर घर में रखे गये 60 हजार नकद भी जल गये़ बोलने में असमर्थ राम चरितर अपने जमा किये गये नोट के राख को खोजते – खोजते अपने हाथ भी जला लिये. घर की हाल देख नंदनी की मां अमला देवी बेहोश हो गई . राम चरितर कभी अपनी पत्नी को होश में लाने की कोशिश करता है़ कभी अपनी बेटी को ढांढश बंधाता है़. अग्नि देवता का कहर रामचंद्र मंडल के अरमानो को भी जला दिया है़ उसकी एक बेटी पूजा कुमारी दसवीं कक्षा में पढ़ते हुए अभी अभी परीक्षा दी है़ रामचंद्र मंडल भी अपनी बेटी के लिए भी धीरे-धीरे शादी की सामग्री जमा कर रहे थे़ सब जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें