19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमन ट्रॉफी में भागलपुर की टीम ने मारी बाजी

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रिफाइनरी मैदान में चल रहे हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन के तहत मंगलवार को आयोजित मैच का उद्घाटन बेगूसराय डीएसपी राजेश कुमार, बीडीसीए सचिव संजय सिंह, श्रमिक नेता ललन कुमार, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. पूर्णिया की टीम अपने कल के 25 रन […]

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रिफाइनरी मैदान में चल रहे हेमन ट्रॉफी ए डिवीजन के तहत मंगलवार को आयोजित मैच का उद्घाटन बेगूसराय डीएसपी राजेश कुमार, बीडीसीए सचिव संजय सिंह, श्रमिक नेता ललन कुमार, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. पूर्णिया की टीम अपने कल के 25 रन व एक विकेट के नुकसान से खेलना शुरू किया और प्रथम पाली में पूर्णिया की 288 रन 95 ओवर में बनाकर आउट हो गयी.

पूर्णिया की ओर से नितिन ने 133 गेंद पर 65 रन और विजय भारती ने 89 गेंद पर 63 रन बनाये. अकूब राजा 52 रन और इरशाद आलम ने 48 रन बनाकर पूर्णिया की स्थिति संभालने की भरपुर कोशिश की. भागलपुर की ओर से भानु और मेजर अजीत क्रमश: 19 एवं 21 ओवर में तीन-तीन विकेट हासिल किया. रोहित रमण ने भी 14 ओवरों में दो विकेट लिये. दूसरी पारी में भागलपुर ने आतिशी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 11 ओवर में 139 रन बनाये.

जिसमें वासुकीनाथ 40 गेंद में 79 रन और विकास यादव ने 26 गेंद पर 57 रन बनाये. इस तरह में भागलपुर और पूर्णिया के बीच खेले गये मैच में भागलपुर ने प्रथम पाली के बढ़त के आधार पर पांच अंक और पूर्णिया ने तीन अंक प्राप्त किये. स्कोरर राज कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें