19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर से नहीं मिल रही है सामाजिक सुरक्षा पेंशन

बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र में कई वार्डों की तरह ही वार्ड नंबर 20 में भी सामाजिक सुरक्षा योजना द्वारा मिलने वाले लगभग 50 लाभुक विभिन्न पेंशन राशि साल भर से नहीं मिल पाने के कारण हलकान हो रहे हैं. संबंधित विभाग पर इस समस्या के प्रति लाभुकों का आक्रोश है तो कभी -कभी वंचित […]

बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र में कई वार्डों की तरह ही वार्ड नंबर 20 में भी सामाजिक सुरक्षा योजना द्वारा मिलने वाले लगभग 50 लाभुक विभिन्न पेंशन राशि साल भर से नहीं मिल पाने के कारण हलकान हो रहे हैं. संबंधित विभाग पर इस समस्या के प्रति लाभुकों का आक्रोश है तो कभी -कभी वंचित लाभुकों का आक्रोश जनप्रतिनिधियों के प्रति भी उबलना शुरू हो जाता है. परेशान होकर लाभुक का अपने अधिकारों के लिए मुंह खोलने लगे हैं.

बावजूद इसके समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
आवाज बुलंद करने लगे हैं पेंशनधारी लाभुक
इन पेंशन लाभुकों को साल भर से पेशन नहीं मिल पाने के कारण ये लोग विभिन्न परेशानियों से जूझ रहे हैं.इन लोगों का कहना है कि कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक गये है. बावजूद इसके किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पेंशन राशि नहीं मिलने के कारण हम लोगों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
वार्ड नंबर 20
क्या कहते हैं िनवासी
साल भर से बैंक का चक्कर लगा रही हूं. बैंक वाले पैसा नहीं आने की बात कह कर लौटाते रहे हैं. कितने लाभुकों को इस बीच दो -तीन किश्त की राशि आ गयी. मेरे द्वारा सभी कागजात जमा करने पर भी पेंशन राशि नहीं मिली है.
शांति देवी,पेंशन लाभुक,वार्ड 20
सामाजिक सुरक्षा कोषांग वाले कहते है कि बैंक जाकर पता करो. बैंक वाले कहते हैं कि पैसा एकाउंट में आयेगा तभी न मिलेगा .
फूलपरी देवी,लाभुक ,वार्ड 20
सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग के कर्मियों की कार्यशैली और उदासीनता के कारण गरीब असहाय लोगों को पेंशन नहीं मिल पाया है. मैं भी विभाग का काफी चक्कर लगा चूकी हूं . परंतु कार्य को गति नहीं मिल रही है.
ईश्वरी देवी, पार्षद, वार्ड नंबर 20
कई वार्डो में पेंशन नहीं मिलने की बातें सामने आयी थी. इसे दूर करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
उपेंद्र प्रसाद सिंह, महापौर,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें