मुंगेर : योगभूमि मुंगेर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रीडॉरमन सिंह ने आज यहां एक बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि वे अपने राज्य में छत्तीसगढ़ चरणबद्ध रूप से शराबबंदी लागू करेंगे. उन्होंने एलान किया कि तीन हजारकी आबादी वाले गांव में शराब पर छत्तीसगढ़ में रोक लगायी जायेगी.इससे पहले कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एलान किया था कि वे अपने प्रदेश में चरणबद्ध रूप से शराबबंदी लागू करेंगे.
बिहार की भूमि से डॉ रमन सिंह केएलान को अहम माना जा रहा है. शराबबंदी की दिशा में बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वाराबढ़ाये गये कदम को इससेनैतिक बलभी मिला है. नीतीश कुमारशराबबंदके लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय रहे हैं और कई राज्यों से भी शराबबंदीकी अपील कर चुके हैं.