मुंबई : भारत में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने को लेकर 5जी सेटअप के लिए एयरटेल, बीएसएनएल और नोकिया ने कमर कस ली है.
एयरटेल बाजार में 5जी नेटवर्क के साथ वापसी की तैयारी में है. भारती एयरटेल और बीएसएनएल, नोकिया के साथ मिल कर 5जी नेटवर्क तकनीक पर काम कर रही है. इससे पहले नोकिया ने मार्च में ही इस साझेदारी की घोषणा कर दी थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5जी नेटवर्क की शुरुआत 2019-20 में होने की उम्मीद है.
वहीं भारत में 5 जी के लए 2018 तक फील्ड, कंटेंट और एप्लिकेशन का ट्रायल शुरू हो जायेगा. इटी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों में एमओयू पर साइन हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.