Advertisement
पर्यावरण असंतुलन विश्व के समक्ष चुनौती : विधायक
पर्यावरण वन सुरक्षा समिति जगदीशपुर द्वारा रक्षाबंधन सह पर्यावरण जागरूकता समारोह हजारीबाग : बड़ासी पंचायत के जगदीशपुर गांव स्थित वन में पूर्वी वन प्रमंडल हजारीबाग और पर्यावरण वन सुरक्षा समिति जगदीशपुर द्वारा सोमवार को रक्षाबंधन सह पर्यावरण जागरूकता समारोह मनाया गया. सदर विधायक मनीष जायसवाल तथा पर्यावरण प्रेमी सह सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने पेड़ों […]
पर्यावरण वन सुरक्षा समिति जगदीशपुर द्वारा रक्षाबंधन सह पर्यावरण जागरूकता समारोह
हजारीबाग : बड़ासी पंचायत के जगदीशपुर गांव स्थित वन में पूर्वी वन प्रमंडल हजारीबाग और पर्यावरण वन सुरक्षा समिति जगदीशपुर द्वारा सोमवार को रक्षाबंधन सह पर्यावरण जागरूकता समारोह मनाया गया.
सदर विधायक मनीष जायसवाल तथा पर्यावरण प्रेमी सह सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने पेड़ों की पूजा- अर्चना की. वृक्ष में रक्षाबंधन कर उपस्थित लोगों से वन व वन्यजीव संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की. विधायक ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण असंतुलन विश्व के समक्ष एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक भागीदारी व सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है.
उन्होंने उपस्थित लोगों से वृक्ष बचाने और वृक्ष लगाने का संकल्प लिया. पूर्वी वन प्रमंडल के एसीएफ प्रमोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोगों में जागरूकता आयी है. पिछले वर्ष के मुताबिक जगदीशपुर जंगल में हरियाली आयी है. न्यू ह्यूमन फाउंडेशन के सत्यप्रकाश ने लोगों को अपने बच्चों की तरह वन व वन्य जीवों से प्यार व दुलार करने की जरुरत को बताया.
सुरेंद्र सिंह ने गीतों के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की. बड़ासी मुखिया टुकेश्वरी देवी ने कहा कि तन, मन और धन से जंगल की रक्षा करेंगे. मौके पर विजय कुमार, सुरेश कुमार, अनेश्वर प्रसाद, अमनारी मुखिया अनूप कुमार, वन समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह, मुखिया पति विजय किशोर मेहता, संजय सिंह, छोटन हजाम, मनु राम, अवनित सिंह, शमेंद्र सिन्हा, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार, मो जरीफ अंसारी, रंजन चौधरी सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement