22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में दी गयी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जानकारी

बानो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बानो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पारा लीगल वोलिंटियर चूड़ामणि यादव ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर जानकारी दी. बताया कि वर्तमान में जिले से बच्चियों को बहला-फुसला कर देश के अन्य जगहों पर ले जाकर उनका मानसिक […]

बानो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बानो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

मौके पर पारा लीगल वोलिंटियर चूड़ामणि यादव ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर जानकारी दी. बताया कि वर्तमान में जिले से बच्चियों को बहला-फुसला कर देश के अन्य जगहों पर ले जाकर उनका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है. ऐसे में किसी के बहकावे में न आयें.

पीएलवी अशोक कुमार ने बच्चियों को गरीबी उन्मूलन, एसिड अटैक आदि की जानकारी दी. बताया कि एसिड अटैक की पीड़िता को तीन लाख रुपये देने का प्रावधान है, जिसमें एक लाख रुपया घटना के 15 दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाना है. बाकी दो लाख रुपया एक महीने के अंदर भुगतान कर दिया जाना है. इस मौके पर रीना साहू व सीता कुमारी सहित विद्यालय की सभी शिक्षिका उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें