15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशुनपुरा में नदियों से हो रहा बालू का अवैध उठाव

बिशुनपुरा : प्रखंड के बिशुनपुरा, अमहर, जतपुरा, सरांग, चितरि, परिहरि, आदि बालू घाट से अवैध बालू का उठाव व बिचौलियों द्वारा सरकारी रसीद नहीं दी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि नदी में तलाबनुमा गहराई (लगभग 15-20 फुट) बना कर छोड़ दिया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसका […]

बिशुनपुरा : प्रखंड के बिशुनपुरा, अमहर, जतपुरा, सरांग, चितरि, परिहरि, आदि बालू घाट से अवैध बालू का उठाव व बिचौलियों द्वारा सरकारी रसीद नहीं दी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि नदी में तलाबनुमा गहराई (लगभग 15-20 फुट) बना कर छोड़ दिया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसका लिखित आवेदन उपायुक्त व जिला खनन विभाग को दिया गया है. लेकिन कोई कार्रवार्इ नहीं होने पर ग्रामीण आहत हैं. ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार का टेंडर रद्द करने संबंधी आवेदन उपायुक्त व जिला खनन विभाग को दिया गया है.
टेंडर के विरुद्ध दूसरे स्थल से हो रहा है बालू का उठाव : बिशुनपुरा प्रखंड के बालू घाट के ठेकेदार का टेंडर कहीं और स्थान का है. ठेकेदार व बिचौलियों द्वारा दूसरे स्थान से बालू का उठाव प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व ट्रक द्वारा ढुलाई कराई जा रही है. बालू का उठाव उत्तर प्रदेश, झारखंड के अन्य जिलों तथा अन्य प्रखंडों में आपूर्ति करायी जा रही है़
ट्रैक्टर व ट्रकों को सरकरी रसीद ठेकेदार व बिचौलियों द्वारा नहीं दिया जाता है़ बिशुनपुरा थाना के पीछे बांकी नदी में, अमहर गैस गोदाम के समीप नदी के पश्चिम तरफ, सरांग जतपुरा के नदी घाट, चितरि बांकी नदी पुल के दोनों तरफ, पतिहारि नदी घाट, पिपरी नदी घाट इत्यादि घाटों से अवैध पोकलेन व नदी में मशीन से बालू की निकासी की जा रही है़
पहली बार मशीन का इस्तेमाल : अमहर जतपुरा बांकी नदी में बालू खींचने का मशीन व पोकलेन से नदियां तालाबों में तब्दील होते जा रही है़ सरांग व जतपुरा गांव के ग्रामीणों बालू उठाव का कई बार विरोध भी किया. लेकिन दबंगों द्वारा ग्रामीणों को भय दिखा कर पदाधिकारियों की मिली भगत से बालू उठाव का कार्य किया जा रहा है़ ग्रामीणों ने गांव में ग्राम सभा कर यह निर्णय भी लिया था कि किसी भी कीमत पर बालू का उठाव नहीं करने देना.
बालू उठाव से पशुओं व छोटे बच्चों के गिरने का डर है. जलस्तर भी नीचे चला जाता है. मौसम के अनुकूल खेती भी नहीं हो पाती है़ बैठक में सरांग गांव निवासी यशवंत कुमार प्रजापति, मुकेश ठाकुर, विनय यादव, जितेंद्र प्रजापति, सुनील राम, ब्रह्मदेव यादव, दिनेश राम, रीना देवी, नीलम देवी, जितेंद्र महतो, बिकास कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे़
जांच कर कार्रवाई होगी : बीडीओ: इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि ठेकेदार द्वारा अगर नदी में मशीन द्वारा 20 फीट गहराई करायी जा रही है, तो यह गलत है़ बालू का उठाव दूसरे स्थान से हो रहा है, तो इसकी जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी और काम को बंद कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें