11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राय स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी

पिपरवार : सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर राय स्टेशन पूर्व आउटर के निकट रविवार रात 9: 40 बजे एक मालगाड़ी (नंबर26884) के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. एक डिब्बा का एक पहिया व दूसरे डिब्बा के दो पहिये टूट कर अलग हो गये. डाउन लाइन-आरसीएम साइडिंग चेंजर के पास हुई इस घटना के बाद […]

पिपरवार : सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर राय स्टेशन पूर्व आउटर के निकट रविवार रात 9: 40 बजे एक मालगाड़ी (नंबर26884) के दो डिब्बे बेपटरी हो गये. एक डिब्बा का एक पहिया व दूसरे डिब्बा के दो पहिये टूट कर अलग हो गये.
डाउन लाइन-आरसीएम साइडिंग चेंजर के पास हुई इस घटना के बाद डाउन लाइन पूरी तरह जाम हो गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार टीपीएसएम का उक्त रैक कोयला लोडिंग के लिए आरसीएम साइडिंग जा रहा था. सूचना के बाद धनबाद डीआरएम एमके अखौरी रेस्क्यू टीम के साथ राय स्टेशन पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने बारी-बारी से क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बों को अलग कर डाउन लाइन से हटा दिया. रेस्क्यू कार्य में सीसीएल की मशीनों की मदद ली गयी.
सोमवार सुबह 10:35 बजे डाउन लाइन से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन स्टेशन के एक नंबर ट्रैक से किया गया. रेस्क्यू टीम में सीनियर डीएसओ बीएन लाल, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन एसके झा, सीनियर डीइएन वन राहुल सिंह, सीनियर डीएमइ एसएन मौर्या, डीटीएम बरका राजीव रंजन, राय स्टेशन टीआइ संजय कुमार, पिपरवार जीएम एसएस अहमद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें