22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाएं रोक

धनबाद.नियम विरुद्ध फीस बढ़ोतरी समेत निजी स्कूलों की अन्य मनमानी पर रोक लगाने की मांग झारखंड अभिभावक महासंघ करेगा. महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि संभवत: मंगलवार को मामले में उपायुक्त ए दोड्डे, डीइओ डॉ माधुरी कुमारी व डीएसइ विनीत कुमार से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. माननीय उच्च न्यायालय ने एक पीआइएल की सुनवाई करते हुए शुल्क […]

धनबाद.नियम विरुद्ध फीस बढ़ोतरी समेत निजी स्कूलों की अन्य मनमानी पर रोक लगाने की मांग झारखंड अभिभावक महासंघ करेगा. महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि संभवत: मंगलवार को मामले में उपायुक्त ए दोड्डे, डीइओ डॉ माधुरी कुमारी व डीएसइ विनीत कुमार से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. माननीय उच्च न्यायालय ने एक पीआइएल की सुनवाई करते हुए शुल्क निर्धारण को लेकर चार मानक तय किये हैं. कोर्ट के आदेश की प्रति देते हुए निजी स्कूलों की फीस की जांच की मांग की जायेगी.

कोई कार्रवाई नहीं होने पर 20 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर सांकेतिक रूप से धरना दिया जायेगा और आगे की रणनीति तय की जायेगी. फीस निर्धारण से पहले विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया जायेगा. यह भी मांग होगी कि स्कूलों में एनसीइआरटी पुस्तकों के संचालन का कड़ाई से अनुपालन हो. स्कूलों को अपने एवं सीबीएसइ की वेबसाइट पर स्कूल संबंधी सभी सूचना अपलोड करना था, इसका पालन हो. आरटीइ के तहत स्थानीय व जिलास्तरीय प्राधिकरण का गठन किया जाये, ताकि अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई हो सके.

फीस वृद्धि का विरोध
छात्र युवा संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष ऋषिकांत यादव के सोमवार को निजी स्कूलों की मनमानी के मामले में प्रेस वार्ता की. कहा कि निजी स्कूल प्रबंधनों ने लूट मचा रखी है. अभिभावकों का दोहन हो रहा है और अधिकारी मौन हैं. किसी भी कीमत पर मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. हम अभिवावक के साथ कदम मिला कर चलेंगे. मौके पर पीके राय कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सह सचिव आदित्य सिंह, लॉ कॉलेज के अध्यक्ष रजनीकांत व सह सचिव खुशबू कुमारी, शुभम सिंह, उत्कर्ष, रवि सिंह, रिंकू, वीर प्रताप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें