10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी

जिला परिषद की बैठक, कई विभाग के पदाधिकारी नहीं आये लातेहार : जिला परिषद, लातेहार की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने पिछले1 जनवरी को आहूत जिला परिषद की बैठक में लिए गये निर्णयों का अनुपालन कार्यवाही […]

जिला परिषद की बैठक, कई विभाग के पदाधिकारी नहीं आये
लातेहार : जिला परिषद, लातेहार की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने पिछले1 जनवरी को आहूत जिला परिषद की बैठक में लिए गये निर्णयों का अनुपालन कार्यवाही से सदन को अवगत कराया.
वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों एवं पिछले बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन नहीं सौंपने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि सूचना के बावजूद जिला परिषद की बैठक में भाग नहीं लेना एक गंभीर विषय है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. डीडीसी ने बताया कि जिला परिषद की पिछली बैठक में भी अनुपस्थित रहने पर राष्ट्रीय उच्च पथ 75 के कार्यपालक अभियंता एवं वन विभाग के पदाधिकारियों की शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से की गयी थी. बावजूद इसके उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुई.
बैठक में जिले के बरवाडीह में दुकानों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित किये गये पांच रुपये प्रति वर्ग फुट पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अपर समाहर्ता नेलषम एयोन बागे, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, आशा देवी, महेश सिंह, मनीना कुजूर, नाजिमा प्रवीण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सिमोन गुड़िया समेत कई सभी जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें