22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चित दवा घोटाला मामले की जांच शुरू

क्षेत्रीय उपनिदेशक मुजफ्फरपुर ने सीएस कार्यालय पहुंच कर की जांच 2013-14 के कागजातों का लिया जायजा, भंडारपाल से हुई पूछताछ बेतिया : बेतिया के चर्चित 33 लाख रुपये की दवा खरीदारी घोटाला के मामले में क्षेत्रीय उपनिदेशक डाॅ विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंच कर जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान […]

क्षेत्रीय उपनिदेशक मुजफ्फरपुर ने सीएस कार्यालय पहुंच कर की जांच

2013-14 के कागजातों का लिया जायजा, भंडारपाल से हुई पूछताछ
बेतिया : बेतिया के चर्चित 33 लाख रुपये की दवा खरीदारी घोटाला के मामले में क्षेत्रीय उपनिदेशक डाॅ विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंच कर जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान उन्होंने इस संबंध में विभिन्न कागजातों का जायजा लिया तथा कई लोगों से लंबे समय तक पूछताछ की. आरडीडी श्री सिन्हा के आने की खबर पर जिला के भंडारपाल व सभी पीएचसी के भंडारपालों को सीएस कार्यालय फाइलों के साथ पहुंचे और उनकी ओर से मांगी गयी तमाम कागजातों को उपलब्ध कराया. आरडीडी श्री सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2013-14 में 33 लाख की दवाओं की खरीदादारी का मामला सरकार तक पहुंची है
और विभागीय आदेश के आलोक में जांच शुरू की गयी है. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया यहीं लग रहा है कि दवा की खरीददारी नहीं की गयी है. सीएस कार्यालय की ओर से इसका भुगतान कर दिया गया है. दवा के खरीददारी के कागजात पटना के भारत सिरम कंपनी से की गयी है. जबकि यह दवा सभी पीएचसी में भी कागजों में वितरित की गयी है. वैसे गहन जांच-पड़ताल के बाद ही मामला उजागर होगा कि बिना खरीद के ही भुगतान और कागजी वितरण हुआ या सही में खरीददारी हुई है.
पूर्व सीएस डाॅ गोपालकृष्ण के समय हुई थी खरीद
पूर्व सीएस डाॅ गोपाल कृष्ण के कार्यकाल में 33 लाख रुपये की दवाएं हयूभट एंटीडी की खरीददारी की गयी थी. दवा खरीददारी के बाद ही सभी पीएचसी में इसका वितरण आदेश जारी की गयी थी. सभी भंडारपालों की ओर से उठावों के लिए आर्डर लगायी गयी थी. यह दावा गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान प्रयोग किया जाता है. चर्चा का विषय यह है कि प्रखंड के भंडारपाल की ओर से दवा का उठाव सूची तो लगाया गया है. लेकिन यह दवा आखिर गया तो कहां गया? इस मुद्दे की जांच हो रही है. चर्चा यह भी है कि यदि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हुई तो कई लोगों पर गाज गिरना तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें