17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष: झारखंड राज्य नव निर्माण युवा सेना ने निकाली रैली, प्रदूषण के खिलाफ बनायी मानव शृंखला

हटिया: औद्योगिक क्षेत्र पुगडू तुपुदाना स्थित राइस मिलों व फैक्टरियों से हो रहे वायु एवं जल प्रदूषण तथा बाबा चंद्रशेखर मंदिर परिसर को रियाडा द्वारा उद्योग के लिए आवंटित किये जाने के विरोध में सोमवार को झारखंड राज्य नव निर्माण युवा सेना द्वारा रैली निकाल कर मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें हटिया, तुपुदाना, डुगरी, बेरमाद […]

हटिया: औद्योगिक क्षेत्र पुगडू तुपुदाना स्थित राइस मिलों व फैक्टरियों से हो रहे वायु एवं जल प्रदूषण तथा बाबा चंद्रशेखर मंदिर परिसर को रियाडा द्वारा उद्योग के लिए आवंटित किये जाने के विरोध में सोमवार को झारखंड राज्य नव निर्माण युवा सेना द्वारा रैली निकाल कर मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें हटिया, तुपुदाना, डुगरी, बेरमाद सहित आसपास के गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. मानव शृंखला बनाने के बाद बाबा चंद्रशेखर मंदिर परिसर में ग्रामीणों की सभा हुई.

सभा में कहा गया जिला प्रशासन एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्याअों का समाधान नहीं करता है, तो क्षेत्र के लोग आंदोलन छेड़ेंगे. समस्याअों को लेकर मुख्यमंत्री व उपायुक्त से मिल कर कार्रवाई की मांग करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर विजय आनंद नायक, सुंदरी तिर्की, माधो कच्छप, प्रदीप जायसवाल, राजेश नायक, मुकेश नायक, राम मनोज साहू, महावीर महतो, लाल मुकेश नाथ शाहदेव, अर्चना सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

जल व वायु प्रदूषण से परेशान हैं ग्रामीण : सभा में वक्ताअों ने कहा कि राइस मिलों से उड़नेवाले धान के भूसे से लोगों को सांस लेने व आंख में बीमारी होने का खतरा पैदा हो गया. वहीं कुएं व तालाब का पानी भी प्रदूषित हो रहा है. क्षेत्र में स्थित ग्लास फैक्टरी, बीयर फैक्टरी द्वारा केमिकल युक्त पानी सीधे स्वर्णरेखा नदी में बहाया जा रहा है, जिससे नदी का जल प्रदूषित हो गया है. ग्रामीण नहाने व कपड़ा धोने में नदी के जल का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें