10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी ने लड़के से की दोस्ती पिता ने गला दबा मार डाला

धालभूमगढ़ कक्षा में छात्र से अकेले में बात करते बुआ ने देख लिया था घटना के 36 दिन बाद पुलिस ने मामले का किया खुलासा घाटशिला : सातवीं की छात्रा रेणु बाला सीट (14) की बाथरूम में संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला असल में ऑनर कीलिंग का निकला. एक छात्र से रेणु के प्रेम-प्रसंग […]

धालभूमगढ़

कक्षा में छात्र से अकेले में बात करते बुआ ने देख लिया था

घटना के 36 दिन बाद पुलिस ने मामले का किया खुलासा

घाटशिला : सातवीं की छात्रा रेणु बाला सीट (14) की बाथरूम में संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला असल में ऑनर कीलिंग का निकला. एक छात्र से रेणु के प्रेम-प्रसंग को लेकर उसका पिता शंभू सीट नाराज था और बदनामी से बचने के लिए उसने छह मार्च 2017 को बेटी का गला दबाकर उसे मार डाला.

घाटशिला थाना में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेणु नूतनडीह में अपनी बुआ के साथ रहती थी और नूतनडीह मध्य विद्यालय में पढ़ती थी.

इस स्कूल में रेणु की बुआ संयोजिका है. बुआ ने एक दिन रेणु को कक्षा में एक छात्र के साथ अकेले में बात करते देखा. उन्होंने इसकी जानकारी रेणु के पिता यानी अपने भाई शंभू सीट को दी. इसके बाद शंभू ने रेणु को अपने गांव पावड़ा घाट (घाटशिला) बुला लिया. दूसरे दिन सुबह रेणु नहाने के लिए बाथरूम जा रही थी, तभी मौका पाकर शंभू भी बाथरूम में घुस गया और रेणु को गला घोंटकर मार डाला. उसके बाद वहां से निकलकर वह गोपालपुर चला गया.

पोस्टमार्टम के पूर्व दाह संस्कार की बन रही थी योजना

ग्रामीण एसपी ने बताया कि रेणु की मौत बाथरूम में हो गयी थी, लेकिन उसे इलाज के लिए पड़ोसी सुवर्णरेखा नर्सिंग होम ले गये. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव घर लाया गया. शव का पोस्टमार्टम के पूर्व दाह संस्कार की योजना बन रही थी. पावड़ा के मुखिया बैजू मुर्मू के आवेदन पर दूसरे दिन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा गला दबाकर की हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र है कि रेणु की पीछे से गला दबा कर हत्या की गयी. गाल के दोनों तरफ दबने के निशान हैं. इस संबंध में पूर्व में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था. केस सोमवार को हत्या में तब्दील हो गया. इस मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआइ रमेश महतो के बयान पर थाना में कांड संख्या 27/17, दिनांक 9 अप्रैल 2017, भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपी शंभू सीट को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. मौके पर एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

आरोपी की पहली पत्नी का शव रेललाइन पर मिला था, दूसरी छह में छोड़ गयी

ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी शंभू सीट की पहली पत्नी प्रभाति सीट से उसका अक्सर विवाद होता था. वर्ष 2005 में उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था, लेकिन वह मामला दब गया था. उसने दूसरी शादी विनोती सीट से की. वह भी उसे छह माह में छोड़ कर कहीं चलीगयी. गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें