13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ भागलपुर के अध्यक्ष बने विशाल

भागलपुर : कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को एनएसयूआइ मुंगेर, सहरसा, बांका व भागलपुर के जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदों का चुनाव हुआ. इस चुनाव में जहां भागलपुर एनएसयूआइ का जिलाध्यक्ष विशाल कुमार बने तो वहीं विराज कुमार के हाथों में एनएसयूआइ सहरसा जिले की कमान गयी. भागलपुर एनएसयूआइ के अध्यक्ष पद के लिए पड़े 14 वोट […]

भागलपुर : कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को एनएसयूआइ मुंगेर, सहरसा, बांका व भागलपुर के जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदों का चुनाव हुआ. इस चुनाव में जहां भागलपुर एनएसयूआइ का जिलाध्यक्ष विशाल कुमार बने तो वहीं विराज कुमार के हाथों में एनएसयूआइ सहरसा जिले की कमान गयी. भागलपुर एनएसयूआइ के अध्यक्ष पद के लिए पड़े 14 वोट रिजक्ट हुए जबकि महासचिव पद के लिए 19 व सचिव पद के लिए 17 वोट रिजेक्ट हुए. मुंगेर जिले के लिए एनएसयूआइ के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शुभम कुमार सिंह एक वोट पाकर कमेटी से बाहर हो गये. बांका जिले से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी ही नहीं था, जिससे इस पद का चुनाव नहीं हो सका.

चुनाव के दाैरान रही गहमागहमी : कांग्रेस कार्यालय में हुए मतदान में एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव (सात पद), राष्ट्रीय प्रतिनिधि (चार पद) व प्रदेश उपाध्यक्ष के चार पद के लिए भी वोट पड़े. इस मतदान में भागलपुर भागलपुर, बांका, मुंगेर व सहरसा जिले के एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने वोट डाला. वोट के लिए मतदाताओं को आइकार्ड का होना जरूरी था. लेकिन कुछ प्रत्याशी-समर्थक आइकार्ड की अनुपलब्धता में फोटोकॉपी से वोट डालने की अनुमति चाही,
जिसे जोनल रिटर्निंग ऑफिसर आदित्य कुमार सिंह (यूपी), चुनाव अधिकारी महेंद्र एच पारिक, विनय कुमार सिंह ने नियमों का हवाला देकर मानने से इनकार कर दिया.
विधायक से मिले विजयी पदाधिकारी : सोमवार को हुए चुनाव में विजयी एनएसयूआइ के पदाधिकारी भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा से उनके आवास पर मिले. इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भागलपुर विशाल कुमार, महासचिव मंजीत सिंह, शाहरूख रजा, सचिव फिरदौस आलम व रोशन राज को माला पहनाकर अजीत शर्मा ने जीत की बधाई दी. इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि युवा ही देश की रीढ़ होते हैं. इस अवसर पर राकेश शर्मा, अभिषेक चाैबे, रविंद्र नाथ यादव, नरेंद्र कुमार, अभय आनंद, शाहिद हुसैन, प्रदेश महासचिव डॉ रविंद्र कुमार रवि, मो सारिक खान नवाब आदि मौजूद रहे.
भागलपुर एनएसयूआइ के निर्वाचित पदाधिकारी
अध्यक्ष : विशाल कु (36 वोट)
उपाध्यक्ष : प्रशांत कुमार (21 वोट)
उपाध्यक्ष : पूजा प्रियदर्शी (तीन वोट)
(उपाध्यक्ष के दो और पद के लिए मानक से कम वोट मिलने के कारण प्रत्याशी कमेटी से बाहर हो गये)
महासचिव : शुभम कु गुप्ता (26 वोट)
महासचिव : मंजीत सिंह (15 वोट)
महासचिव : शाहरुख रजा (15 वोट)
सचिव : मो महबूब (28 वोट)
सचिव : रोशन राज (18 वोट)
सचिव : फिरदौस आलम (12 वोट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें