भागलपुर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सोमवार को सैंडिस से जुलूस निकाला. जुलूस कचहरी चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा, जहां उन्होंने गिरफ्तारी दी. सभी गिरफ्तार आंगनबाड़ी को पुलिस लाइन में रखा गया. वहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य हरिमोहन मंडल ने कहा कि 24 मार्च से आंदोलन जारी है. सरकार उनकी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन जारी रहेगा. सरकार आइसीडीएस को कारपोरेट घराने को सौंपने का षडयंत्र कर रही है.
मौके पर डॉ सुधीर शर्मा, संजीत सुमन, विष्णु प्रिया, सुनैना कुमारी आदि उपस्थित थे. आइसीडीएस प्रभारी देवेंद्र कुमार दर्द ने बताया कि कुछ सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी के केंद्र ज्वाइन करने की सूचना आयी है. अधिकारिक तौर पर संघ की तरफ से हड़ताल खत्म करने का कोई पत्र नहीं आया है.