करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के रोहाई बधार में आग लग जाने के कारण कई बीघे की गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बधार में ग्यारह हजार हाइ टेंशन विद्युत तार गुजरा है. जो काफी जर्जर अवस्था में होने के कारण सोमवार की दोपहर बाद अचानक टूट कर गिर […]
करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के रोहाई बधार में आग लग जाने के कारण कई बीघे की गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बधार में ग्यारह हजार हाइ टेंशन विद्युत तार गुजरा है. जो काफी जर्जर अवस्था में होने के कारण सोमवार की दोपहर बाद अचानक टूट कर गिर गया और खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लग गयी. आग लगने के कारण ग्रामीण आग बुझाने की हिम्मत जब तक जुटाते तब तक तेज चल रही पछुवा हवा से आग तेजी से फैल गयी.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच आग को और अधिक फैलने से रोका. इस घटना में बुधुदेव सिंह, विनय सिंह, रवींद्र सिंह, रामविष्णु चौधरी समेत दर्जन भर किसानों के लगभग 15 बीघे की गेहूं फसल जल कर नष्ट हो गया. विदित हो की पिछले साल भी ग्यारह हजार विद्युत तार के गिर जाने के कारण तीन भैंस की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अरवल जहानाबाद मुख्य पथ को भदासी के निकट सड़क जाम भी की थी.
अगलगी में हजारों की संपत्ति जल कर राख: मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज पंचायत के अनंतपुर मांझी टोला में दोपहर 12 बजे सुभाष मांझी के झोंपड़ीनुमा घर में आग लग जाने के कारण घर एवं घर के बगल में रखा बिछावन, कपड़ा, एक हजार नेवारी, दो बोझा मसूरी, खाट समेत लगभग 20 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. अगलगी के कारण का पता नहीं चल सका.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं घटना की खबर पाकर ओकरी ओपी राजस्व कर्मचारी एवं मुखिया ने पीड़ित लोग से मुलाकात कर जायजा लिया. गरमी शुरू होते ही जिले में आग कहर बरपाने लगी है. आग से निबटने के लिए प्रशासन ने कोई खास इंतजाम नहीं किया है. आग से हर साल किसानों की किसान जल कर राख हो जाती है.