मुंबई : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान विरोध जताने के लिए मैच रैफरी ने फटकार लगायी है. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने बीती रात यहां वानखेड़े स्टेडियम में सुनील नारायण की गेंदबाजी पर अंपायर के एलबीडब्ल्यू के फैसले पर निराशा व्यक्त की थी और पवेलियन लौटते हुए नाराजगी जाहिर की थी.
हालांकि मुंबई इंडियंस ने मैच चार विकेट से जीत लिया लेकिन तब रोहित आउट हुए थे तब टीम को 62 गेंद में जीत के लिए 105 रन की दरकार थी. इंडियन प्रीमियर लीग ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मैच रैफरी द्वारा वानखेडे स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर अत्यधिक निराशा व्यक्त करने के लिए फटकार लगायी गयी. ”
इसके अनुसार, ‘‘शर्मा ने आईपीएल की खिलाडियों और टीम अधिकारियों के आचार संहिता के लेवल एक का 2.1.5 उल्लघंन स्वीकार कर लिया है. लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है. ”