undefined
बोकारो : जिले के नर्रा बस्ती में पिछले दिनों बच्चा चोरी के आरोप में मारपीट किये गये शख्स का रिम्स में इलाज के दौरान आज मौत हो गयी. मृतक शमशुदीन अंसारी बगड़ा गांव में रहने वाला था. आज उसे जनाजे के नमाज के बाद बगड़ा पंचायत के भावरद बस्ती के कब्रिस्तान में सुपुर्द -ए-खाक किया जायेगा. गौरतलब है कि चंद्रपुरा के नर्रा बस्ती में पिछले दिनों शमशुदीन पर बच्चा चोरी का आरोप लगा था.
क्या था मामला
चंद्रपुरा के नर्रा बस्ती के ग्रामीणों ने कथित रूप से बच्चा चोर शमशुदीन को पकड़ लिया था. ग्रामीणों ने शमशुदीन को बच्चा चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी थी.घटना के दौरान जब पुलिस बीच -बचाव के लिए आयी, तो पुलिस वाहन को उग्र ग्रामीणों ने पलट दिया था. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भरती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे बीजीएच रेफर कर दिया. बीजीएच में डॉक्टरों ने घायल शख्स की हालत गंभीर देखकर उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया.
छह दिनों के इलाज के बाद आज उसका निधन हो गया. घटना के बाद प्रशासन ने बयान जारी करते हुए कहा था कि इस तरह की घटनाओं पर लगातार नजर रखा जा रहा है. यह भी छान -बीन करने की कोशिश की जा रही है कि कहीं सम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने की मंशा से तो इस तरह की घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जा रहा है.
नावाडीह के छपरी गांव में भी बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की थी पिटाई
उसी रोज एक दूसरे घटनाक्रम में बच्चा चोरी के आरोप नावाडीह थाना के छपरी गांव का है. जहां बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने महेंद्र तुरी को पकड़ लिया. महेंद्र तुरी रांची का रहने वाला है. ग्रामीणों की पिटाई के बाद घायल महेंद्र तुरी को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने उसे बीचीएच रेफर कर दिया.