पटना : बापू के चित्र पर पुष्पांजलि देने के साथ ही चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समाराेह का शुभारंभ पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. ज्ञान भवन में विमर्श कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शराब की वजह से समाज बर्बाद हो रहा था इसलिए इसे बिहार में बंद करने का निर्णय लिया गया. शराबबंदी के बाद अब नशा मुक्ति पर भीहमकाम कर रहे हैं.
सामाजिक सुधारों की वकालत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी अगली कोशिश दहेज मुक्त बिहार बनाने की होगी. साथ ही बाल विवाह पर भी रोक लगानेको लेकर काम जारी है. इस दौरान सीएम नीतीश ने साईकिल योजनाकी भी चर्चा की. उन्होंने गंगा नदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब गंगा का यह हाल है तो यह समझा जा सकता है कि देश में अन्य नदियों की क्या स्थिति होगी.
इस मौके पर मंच पर गाेपालकृष्ण गांधी, चंद्रशेखर धर्माधिकारी, प्रेरणा देसाई, मेधा पाटेकर, रजी अहमद, राजेंद्र सच्चर, सच्चिदानंद, टी सुब्बा राव, तेजस्वीयादव व अशाेक चाैधरी भी माैजूद थे. यह समारोह एक साल तक चलेगा और 20 अप्रैल, 2018 को इसका समापन होगा. राज्य सरकार ने साल भर चलने वाले इस समारोह के कार्यक्रम तय किये हैं.