23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नस्‍लभेदी’ टिप्पणी का मामला नहीं छोड़ रहा तरुण विजय का पीछा, लोकसभा में जोरदार हंगामा

नयी दिल्ली : भाजपा नेता तरुण विजय की टिप्पणी को लेकर आज भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.भाजपा नेता तरुण विजय की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही आज 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पडी. […]

नयी दिल्ली : भाजपा नेता तरुण विजय की टिप्पणी को लेकर आज भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.भाजपा नेता तरुण विजय की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही आज 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पडी. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया , लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसे शून्यकाल के दौरान उठाने को कहा. वामदलों के सदस्य भी भाजपा नेता की टिप्पणी के विषय को उठाते देखे गये.

लोकसभा में जोरदार हंगामा

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि हिन्दुस्तान इतना बडा देश है. कोई भी, कहीं भी कुछ भी बोले और इस विषय पर सदन को बाधित करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इस सदन के सदस्य भी नहीं है. इस पर खडगे ने सवाल किया कि हम सदन में नहीं बोलेंगे तब कहां बोलेंगे? कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पार्टी सदस्यों से कुछ कहते देखा गया. इसके बाद कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस सदस्य ‘ये अपमान नहीं सहेंगे, भेदभाव बंद करो’ के नारे लगा रहे थे. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हमारी दक्षिण भारत से आने वाली एक मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब दे रही हैं. दक्षिण, उत्तर, पूर्व मध्य, पश्चिम के आधार पर आप भेद मत करें. हमारे लिये पूरा देश गौरव का विषय है. दक्षिण भारत की एक मंत्री जवाब दे रही हैं, और आप (विपक्ष) धैर्य से उनका जवाब सुने.

ट्विटर पर मांगी माफी
टिप्पणी को लेकर हो रही आलोचना के बीच शुक्रवार को तरुण विजय ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, कि मेरे कहने का मतलब कुछ और था, पर उसे कुछ और समझ लिया गया… मुझे बहुत बुरा लगा… जिनको लगता है कि मैंने गलत कहा है मैं उनसे मैं माफी मांगता हूं…. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, हमारे देश के हर हिस्से में अलग-अलग रंग-रूप के लोग निवास करते हैं, लेकिन हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया.

आप भी जानें क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया छात्रों पर हमले के बाद नस्लभेद के आरोपों पर भारत का बचाव करते हुए विजय ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा था, कि अगर हम नस्लभेदी होते, तो हमारे साथ दक्षिण भारत क्यों होता ? हम उनके साथ क्यों एक साथ रहते ? हमारे यहां तो हर तरफ अश्वेत लोग निवास करते हैं.’ कार्यक्रम के दौरान तरुण विजय ने भगवान कृष्ण का भी जिक्र किया और कहा कि भारतीय कृष्ण भगवान को पूजते हैं और कृष्‍ण का मतलब होता है काला….

सोशल मीडिया पर आलोचना
तरुण विजय का यह बयान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें