Advertisement
मऊ में शराब के साथ मुनीम सहित दो गिरफ्तार
कोपागंज (मऊ) : निजाम व सत्ता बदलते ही मऊ के कोपागंज क्षेत्र में पुलिस की हनक क्षेत्र में दिखने लगी है. पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत क्षेत्र के अल्लीपुर स्थित एक ईट भट्ठे पर पुलिस ने छापा मारकर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ भट्ठा […]
कोपागंज (मऊ) : निजाम व सत्ता बदलते ही मऊ के कोपागंज क्षेत्र में पुलिस की हनक क्षेत्र में दिखने लगी है. पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत क्षेत्र के अल्लीपुर स्थित एक ईट भट्ठे पर पुलिस ने छापा मारकर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ भट्ठा मुनीम सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि उक्त कारोबार में लिप्त भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने भट्ठा मालिक, मुनीब सहित कुल तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गयी है.
अल्लीपुर स्थित एक ईट भट्ठे पर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाये जाने की किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीओ घोसी रविंद्र सिंह, थानाध्यक्ष संदीप यादव ने अपने हमराहियों व एसआई राम कुमार शुक्ला, नजर अब्बास आदि के साथ छापा मारा. इस दौरान भट्ठे पर जमीन में गाड़ कर रखी गयी कुल 30 लीटर अवैध शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद किया.
कारोबार में लिप्त भादसामानोपुर निवासी व भट्ठा मुनीम ढेलू पुत्र देऊ के साथ दूसरा कारोबारी जिला गुमला झारखंड निवासी शंकर उराव पुत्र वीर साई को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. जबकि अल्लीपुर निवासी भट्ठा मालिक गुलाब यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने सभी के मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के सभी ईंट-भट्ठा कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement