17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए ससुरालवालों ने विवाहिता पर चाकू से किया हमला

मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज के खातिर रीता देवी को पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद हत्या की नियत से उसके गरदन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें पति […]

मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज के खातिर रीता देवी को पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद हत्या की नियत से उसके गरदन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें पति विकास प्रसाद, सास निर्मला देवी सहित मनीष कुमार, अंजनी देवी, आकाश कुमार, अजय कुमार व रमेश कुमार को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है

कि विकास से उसकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. मायके वालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण उनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी. इसको लेकर प्रताड़ित करने लगे. इधर शनिवार को उक्त सभी आरोपियों ने मिलकर हत्या की नीयत से पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद गरदन पर चाकू से हमला कर दिया.

पेटी खोल उसमे रखा करीब 80 हजार का आभूषण भी छीन लिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें