Advertisement
किशोर ने युवती को जिंदा जलाया, पढें क्या है मामला
ठेठईटांगर : बीमार बहन की मौत से आहत किशोर विट्टू प्रधान (15 वर्ष) ने अंधविश्वास (डायन बिसाही) में मुन्नी देवी नामक महिला को केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जला दिया.यह घटना शनिवार रात ठेठईटांगर बाजारटांड़ स्थित ठेठइ टोली में घटी. जानकारी के मुताबिक मुन्नी देवी के घर के बगल में ही विट्टू प्रधान रहता है. उसकी […]
ठेठईटांगर : बीमार बहन की मौत से आहत किशोर विट्टू प्रधान (15 वर्ष) ने अंधविश्वास (डायन बिसाही) में मुन्नी देवी नामक महिला को केरोसिन उड़ेल कर जिंदा जला दिया.यह घटना शनिवार रात ठेठईटांगर बाजारटांड़ स्थित ठेठइ टोली में घटी. जानकारी के मुताबिक मुन्नी देवी के घर के बगल में ही विट्टू प्रधान रहता है. उसकी चचेरी बहन को लू लग गया था. लू का इलाज झोला छाप डॉक्टर से ही कराया गया. इसी क्रम में लड़की को जांडिस हो गया. जांडिस का भी इलाज नहीं करा कर झाड़ फूक किया जा हा था. इसी क्रम में शनिवार रात नौ बजे के करीब उसकी मौत हो गयी. बहन की मौत के लिए मुन्नी देवी को जिम्मेवार मान कर गुस्से में विट्टू प्रधान मुन्नी देवी के घर गया.
मुन्नी देवी घर में अकेली सो रही थी. विट्टू ने केरोसिन डाल कर मुन्नी देवी को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद घर का दरवाजा बाहर से बंद वह अपने घर आ गया. सुबह में मुखिया बंधु मांझी ने घटना की सूचना थाना को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने विट्टू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में विट्टू ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके भाई की दुर्घटना हुई थी. दुर्घटना के बाद उसके भाई की दिमागी हालत बिगड़ गयी. भाई की हालात व बहन की मौत के लिए वह मुन्नी देवी को ही जिम्मेवार मानता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement