10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई के चिकेन पॉक्स प्रभावित गांव में बंटी दवा

औराई : औराई थाना क्षेत्र के धरहरवा पंचायत के पररी गांव में चिकेन पॉक्स से हुई रंजीत दास की मौत के कारण व रोग से प्रभावित लोगों की जांच रविवार को औराई पीएचसी टीम के सदस्यों ने की. जांच को पहुंचे टीम के सदस्यों ने बताया कि मृतक रंजीत दास को बड़ा चिकेन पॉक्स था, […]

औराई : औराई थाना क्षेत्र के धरहरवा पंचायत के पररी गांव में चिकेन पॉक्स से हुई रंजीत दास की मौत के कारण व रोग से प्रभावित लोगों की जांच रविवार को औराई पीएचसी टीम के सदस्यों ने की. जांच को पहुंचे टीम के सदस्यों ने बताया कि मृतक रंजीत दास को बड़ा चिकेन पॉक्स था, उसका गलत इलाज दूसरे जगह कराया गया,

अगर पीएचसी में उसे लाया जाता, तो जान बच सकती थी. वहीं अन्य प्रभावितों के बीच ओरआसएस का घोल के साथ विटामिन ए की खुराक उम्र व जांच के अनुसार दिया गया. लोगों को साफ-सफाई से रहने व अविलंब चपेट में आने पर पीएचसी से संपर्क करने को कहा गया. पीएचसी प्रभारी डाॅ रामानंद शर्मा ने बताया कि औराई, धरहरवा, आंबेडकर नगर, पररी समेत अन्य जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है. सभी जगहों पर जांच टीम को भेजा गया था. विदित को कि चिकेन पॉक्स की चपेट में आने से पररी गांव के रंजीत दास की

मौत शनिवार को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. जांच टीम में डॉ हशमत अली, डॉ सोमजीत तिवारी, एएनएम ललिता कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक जयकांत सदा, पप्पू कुमार शामिल थे. मौके पर पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी व पूर्व जिप अध्यक्ष पूजा कुमारी भी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें