13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहगीरी डे में बच्चों से लेकर बड़ों ने की जम कर मस्ती

रांची : रांची नगर निगम, रांची पुलिस व राइज अप संस्था के तत्वावधान में रविवार को राहगीरी डे का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने खूब मस्ती की. जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर काली मंदिर चौक तक नो ट्रैफिक जोन में हजारों लोग शामिल हुए. इस मौके पर बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब […]

रांची : रांची नगर निगम, रांची पुलिस व राइज अप संस्था के तत्वावधान में रविवार को राहगीरी डे का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने खूब मस्ती की. जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर काली मंदिर चौक तक नो ट्रैफिक जोन में हजारों लोग शामिल हुए. इस मौके पर बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब मस्ती की.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में योग से हुई, उसके बाद एरोबिक्स में महिला, पुरुष, बच्चों ने भाग लिया. जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर शहीद चौक तक लोगों ने साइकिलिंग और स्केटिंग का लुत्फ उठाया. वहीं शहीद चौक के पास आयोजित म्यूजिकल क्विज शो में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
वहीं बच्चों ने अलग-अलग गेम्स में अपनी रुचि दिखायी. गुलाल स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा बच्चों के बीच कई गेम्स आयोजित किये गये थे. साथ ही उनके बीच गिफ्ट का भी वितरण किया गया. सड़क पर बच्चों के संग बड़ों ने भी रंगोली बनायी. झारखंड फिल्म एंड टेलीविजन अकादमी के द्वारा स्टेज पर महिला सुरक्षा से संबंधित नाटक पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें