मुजफ्फरपुर : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने रविवार को दादर पुल से पूरब एक भवन में जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, कार्यालय खुलने से संगठन का काम अब सुचारु तरीके से चलेगा. उन्होंने कहा, आनेवाला वक्त निषादों का होगा. निषाद क्रांति के अभूतपूर्व प्रभाव से राज्य का निषाद समाज अपना हक व अधिकार लेने के लिए कमर कस चुका है. अब कोई भी इस समाज को उनके अधिकारियों से वंचित नहीं कर पायेगा.
लड़ाई लड़कर अपना अधिकार लेंगे. निषाद समाज के लोगों ने निषाद विकास संघ की सदस्यता ग्रहण कर संघ के साथ आगे बढ़ने की प्रतिज्ञा की. इस मौके पर काफी संख्या में इस समाज के लोग शामिल थे. इनमें वंश वैज्ञानिक शिव बच्चन प्रसाद, बैद्यनाथ सहनी, लाल बाबू सहनी, वीरेंद्र सहनी, अजय सहनी, संजीत सहनी, पुकार सहनी, अमित सहनी समेत कई लोग शामिल थे.