जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सतीश बी बोरवंकर ने रविवार को मुंबई से फोन कर मृतक कर्मचारी अप्पू दत्ता की पत्नी अताशी से बात की शोक संवेदना प्रकट की. बोरवंकर ने घटना की जानकारी लेने के साथ- साथ प्रबंधन की ओर से अब तक मिलने आये अधिकारियों के बारे में भी जानकारी ली.
Advertisement
मृतक की पत्नी को फोन कर बोरवंकर ने की बात
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सतीश बी बोरवंकर ने रविवार को मुंबई से फोन कर मृतक कर्मचारी अप्पू दत्ता की पत्नी अताशी से बात की शोक संवेदना प्रकट की. बोरवंकर ने घटना की जानकारी लेने के साथ- साथ प्रबंधन की ओर से अब तक मिलने आये अधिकारियों के बारे में भी जानकारी ली. […]
कर्मियों को याद आये बोरवंकर : टीएमएल ड्राइव लाइंस के कर्मचारियों को 21 फरवरी 2009 को कंपनी परिसर में हुई घटना की याद ताजा हो गयी. जब बाइ सिक्स कर्मचारी अर्पण की मौत के मात्र दो घंटे के बाद प्लांड हेड रहते बोरवंकर ने उनकी पत्नी भारती रानी काे नौकरी देने की घोषणा की. बोरवंकर ने ही एजीएम ब्रजेश सहाय की हत्या के दूसरे दिन 25 फरवरी 2014 को एसएसपी कार्यालय में कहा था कि ब्रजेश सहाय डयूटी से घर लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी हत्या हुई उनकी पत्नी जब चाहे उनके इच्छानुसार नौकरी दी जायेगी. लेकिन अब कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है.
ड्यूटी के दौरान हुई थी स्थायी अप्पू दत्ता की मौत : टीएमएल ड्राइव लाइंस के फोर्ज डिवीजन में के लाइन में कार्यरत स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता की शनिवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी थी. ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए वे हाथ-मुंह धोकर लौट रहे थे तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे. उन्हें तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
काेसने से नहीं हाेगा, सिस्टम का हिस्सा बनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement