10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 एकड़ गेहूं की फसल जली

किसानों पर कहर. पुराने हाइटेंशन तार से लगी आग नौ प्रखंडों में अगलगी की घटना दुबियाही में तीन महादलित परिवारों के घर जले बंदरा : पीअर थाना क्षेत्र के बलिगामा चौर में करीब 22 बीघे लगी गेहूं की फसल जल कर राख हुये हैं. किसानों ने बताया कि फसल पक गया था. दो तीन दिनों […]

किसानों पर कहर. पुराने हाइटेंशन तार से लगी आग

नौ प्रखंडों में अगलगी की घटना
दुबियाही में तीन महादलित परिवारों के घर जले
बंदरा : पीअर थाना क्षेत्र के बलिगामा चौर में करीब 22 बीघे लगी गेहूं की फसल जल कर राख हुये हैं. किसानों ने बताया कि फसल पक गया था. दो तीन दिनों बाद कटनी करनी थी. इसी बीच किसानों का सारा अरमान खाक हो गया. इससे किसानों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है. किसानों का कहना है कि कई जगहों पर हइटेंशन तार नजदीक से होकर गुजर रहा है. इसे लेकर विभाग को अवगत कराया जा चुका है. बावजूद विभाग की अनदेखी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
पीड़ितों में उमेश राय, रमेश राय, विकास कुमार, राजेश कुमार, गणेश राय, गनौर पंडित, अवधेश शाही, ललितेश्वर शाही, हरिश्चंद्र राम, बबलू राय, मदन सिंह, शंकर राम, महेश सिंह, ललन राय, बबलू सहनी, हबीब मियां, मो. जहीर, सरयुग सहनी, रामस्वार्थ राय, सुबोध सिंह, उमाशंकर गिरी शामिल हैं. उधर, हत्था में सुबह करीब 10 बजे आग लगने से सत्तो राय और त्रिभुवन राय का घर जल कर राख हुये हैं. इसमें एक भैंस समेत करीब पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गये. आग की लपटें देख कर पास में गेहूं की फसल काट रहे मजदूरों ने दौड़ कर आग पर काबू पाया.
मुशहरी. जलालपुर में हाइटेंशन तार के टूटने से करीब सात एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गये. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग व फायर ब्रिगेड को दी. हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. चंदेश्वर महतो, भुख्लू राम, रमेश महतो, दीपनारायण सिंह ने बताया कि एस्सेल की लापरवाही से क्षेत्र के किसान परेशान हैं. वर्षों से जर्जर तार से ही करंट दौड़ाया जा रहा है. बावजूद विभाग की ओर से जर्जर तारों को नहीं बदला जा रहा है.
पीड़ितों में नंदकिशोर महतो, नवल महतो, रामचंद्र महतो, नारायण महतो, सावित्री देवी, संजय महतो, नागेश्वर महतो, हरिकांत झा, रसूल मियां शामिल हैं. वही मुखिया राजहंस यादव, पंसस मिथिलेश महतो, राजस्व कर्मचारी सरोज देवी ने पहुंच कर जायजा लिया. उधर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मांझी और अवर निरीक्षक एकराम खान ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशितों को समझा शांत कराया.
खेत से ट्रांसफाॅर्मर हटाने की मांग
मनियारी. सोनबरसा पंचायत स्थित भवानीपुर में टांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से चार एकड़ की गेंहूं की फसल जल कर राख हो गया. आसपास के गांवाें के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. स्थानीय मो. तुफैल ने बताया के भवानीपुर में गेहूं की खेत में ट्रांसफॉर्मर लगा है. इसी बीच शॉट-सर्किट से आग लग गयी. उन्होंने विभाग से खेत में लगे ट्रांसफाॅर्मर हटाने की मांग की है. समाजसेवी दिलीप ठाकुर ने बताया कि आग लगने की सूचना बीडीओ, सीओ के साथ फायर ब्रिगेड को भी दिया गया. मगर दमकल नहीं पहुंचा. उन्होंने प्रशासन से मनियारी में एक फायर ब्रिगेड मुहैया करने की मांग की है.
सरैया. अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना से लाखों की क्षति हुई है. इसमें 13 घर समेत पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गयी. थाना क्षेत्र के भटौलिया में अचानक आग लग गयी. मुखिया पति सुबोध कुमार शर्मा व पंसस खेमचंद कुशवाहा व अखिलेश कुमार ने बताया कि अगलगी से नागेश्वर सिंह, महेश्वर सिंह, हरेश्वर सिंह, उमेश सिंह, भुवनेश्वर सिंह, राजदेव सिंह, फूलदेव सिंह, प्रेम सिंह, रामनाथ सिंह, देवनाथ सिंह, सुनील सिंह, रन्नु कुमार, चुन्नू सिंह, सोनू सिंह और मुस्मात सुनीता देवी का घर जल कर राख हो गया. सीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अग्निपीड़ितों की सूची और क्षति का आकलन करवाया जा रहा है.
वहीं बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण बहिलवारा रुपनाथ, बहिलवारा गोविंद, रामपुर विश्वनाथ गया चौक व चकमाल में गेहूं की खेत में आग लग गई. जिससे करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल जल गई. पंसस राजन चौधरी, मुखिया सुबोध शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फसल क्षति के मुआवजा की राशि की.
गायघाट. प्रखंड के लोहबंदरा व लोमा में 42 एकड़ फसल जल कर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. मोहम्मदपुर सूरा पंचायत के लोहबंदरा चौर में आग लग गयी, जिसमें 40 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जल गयी. वहीं अरुण राय, भोला राय, शंभु सिंह, वन सिंह, मंजर आलम सहित दो दर्जन से अधिक किसानों काे नुकसान हुआ है. बीडीओ पंकज कुमार सिंह पहुंच कर जायजा लिया. वहीं लोमा में भी डेढ़ एकड़ फसल जल कर राख हो गया.
बोचहां. उनसर में आग लगने से एक एकड़ में फसल जलकर नष्ट हो गया. सीओ सतीश कुमार ने कहा कि जांच कर किसान को उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जायेगा.
मीनापुर. दरहीपट्टी गांव के किसान शंकर प्रसाद के खलिहान में रहस्यमयी तरीके से आग लगा दी गयी. शंकर प्रसाद ने डेढ़ एकड़ में लगी गेंहू की फसल को कटवा कर बोझा बंधवाया था. किसान शंकर प्रसाद ने साजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
सकरा. प्रखंड के कुलेसरा में आग से पवन राय एवं सुनील राय के एक एकड़ गेहूं फसल जलकर राख हो गया. जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव एवं मुखिया दिनेश कुमार ने सीओ से किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि हलका कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रूपवारा गांव में दोपहर अचानक लगी आग से दो घर समेत हजारों मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अगलगी में मुकेश राम एवं राजेश राम शामिल हैं. मोतीपुर. कल्याणपुर हरौना में गेहूं के खेत में आग लगने से चार एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गयी. किसानों ने बताया कि फसल जलने से अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. सूचना पर कल्याणपुर हरौना पंचायत के मुखिया रामेश्वर प्रसाद सिंह और मोरसंडी के मुखिया बसंती देवी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया.
औराई. सरहंचिया के दक्षिणवारी में आग लगने से पांच एकड़ में लगी गेहूंकी फसल जल कर नष्ट हो गयी. पीड़ित किसानों में मोती महतो, रवींद्र महतो, दुलार राम, कौशल िसंह व धनु महतो आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें