Advertisement
गोलमुरी : छेड़खानी के आरोपी की थाने में पिटाई, भेजा जेल
टुइलाडुंगरी निवासी हीरा सिंह पर है आरोप, दूसरे पक्ष ने मूलचंद साहू और उसके बेटों के खिलाफ की शिकायत-टुइलाडुंगरी में भी दो पक्ष हुए आमने-सामने, समाज के लोगों ने मामला कराया शांत रांची/जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी में महिला से अश्लील हरकत करने के आरोपी हीरा सिंह की थाने के भीतर पिटाई किये जाने की शिकायत उसके […]
टुइलाडुंगरी निवासी हीरा सिंह पर है आरोप, दूसरे पक्ष ने मूलचंद साहू और उसके बेटों के खिलाफ की शिकायत-टुइलाडुंगरी में भी दो पक्ष हुए आमने-सामने, समाज के लोगों ने मामला कराया शांत
रांची/जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी में महिला से अश्लील हरकत करने के आरोपी हीरा सिंह की थाने के भीतर पिटाई किये जाने की शिकायत उसके परिवारवालों ने की है. हीरा सिंह की मां नरेंद्र कौर ने मूलचंद साहू, कमलेश साहू और राजा साहू सहित 20-25 के खिलाफ पुलिस की मौजूदगी में गोलमुरी थाना के भीतर हीरा सिंह को पीटे जाने की शिकायत की है. दूसरी ओर गोलमुरी पुलिस ने रविवार की शाम को मामला दर्ज करने के बाद छेड़खानी के आरोपी हीरा सिंह को जेल भेज दिया है. इससे पहले, गोलमुरी थाना और टुइलाडुंगरी में आरोपी के घर के पास घंटों हंगामा होता रहा. दोनों पक्षों से लोग जुटे रहे.
क्या था मामला : शनिवार को टुइलाडुंरी में हीरा सिंह ने पड़ोस की महिला से अश्लील हरकत की. जानकारी मिलने पर पुलिस ने हीरा सिंह के परिजनों पर सरेंडर का दबाव बनाया.
पुलिस हीरा सिंह की मां को पकड़कर थाना ले गयी. दबाव में रविवार को सुबह हीरा सिंह ने गोलमुरी थाना में सरेंडर किया. सरेंडर की जानकारी मिलने के बाद मूलचंद साहू और उनके दो बेटे पीड़ित पक्ष के साथ थाना पहुंचे. आरोपी के परिजनों के अनुसार गोलमुरी थाना प्रभारी के समक्ष युवक को पुलिस कस्टडी से निकालकर पीटा गया. इसका विरोध हीरा सिंह के साथियों व गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसबीर सिंह ने किया. इस पर दोनों पक्षों में काफी तीखी बहस हुई.
एक अन्य युवक की भी पिटाई की गयी. घटना के बाद टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के पास वाली लाइन में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. बाद में पटना गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान शैलेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरदेव सिंह राजा, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया. हालांकि टुइलाडुंगरी में तनाव को देखते हुए डीएसपी अनिमष नैथानी, गोलमुरी थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा, टेल्को थाना प्रभारी जयंत तिर्की, बिरसानगर थाना प्रभारी समेत काफी पुलिस फोर्स पहुंच गयी. सिख समाज के लोगों ने टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में बैठक कर घटना की निंदा की और सीएम से मिलकर घटना की जानकारी देने का निर्णय लिया. बैठक में गुरचरण सिंह बिल्ला, जसवंत सिंह भौमा, सुरजीत सिंह छिते, बीबी दलबीक कौर, जसबीर सिंह आदि माैजूद थे.
क्या कहते हैं पीड़ित पक्ष के परिजन : महिला के परिजन के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद आरोपी के परिवार वाले भड़क गये. घर पर आकर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू थे. गोलमुरी थाना में जाकर आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया. विरोध करने पर गाली दी़ परिजनों ने बताया कि उसका पड़ोसी काफी दिनों से बस्ती की हर महिला के साथ ऐसी हरकत कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement