17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे गुमटी व फुटपाथी दुकानदारों पर सख्ती, हटाया अतिक्रमण

मधुपुर : शहर के गांधी चौक से स्टेशन रोड, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, हाजी गली, सरदार पटेल रोड, डालमिया कूप सड़क किनारे अवैध तरीके से लगाये गये ठेला, दुकान, गुमटी आदि को प्रशासन ने रविवार को अभियान चलाकर हटाया. इस दौरान एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संतोष […]

मधुपुर : शहर के गांधी चौक से स्टेशन रोड, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, हाजी गली, सरदार पटेल रोड, डालमिया कूप सड़क किनारे अवैध तरीके से लगाये गये ठेला, दुकान, गुमटी आदि को प्रशासन ने रविवार को अभियान चलाकर हटाया. इस दौरान एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, करौं बीडीओ अखिलेश कुमार व इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार समेत भारी पुलिस बल ने क्षेत्र में किये गये सभी अतिक्रमण को हटा दिया.

वहीं दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि मनमानी करने वालो पर कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों का कहना है कि अवैध तरीके से चौक-चौराहों पर लगाये गये दुकान से न सिर्फ जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. बल्कि ऐसे दुकानों में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे स्कूल, कॉलेज जाने वालो बच्चों को काफी परेशानी होती है. कहा कि अवैध दुकानों को किसी भी हाल में नहीं रहने दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन का मानना है कि अपराध में सड़क किनारे अवैध झुग्गी-झोपड़ी, चाय-पान की गुमटी में अड्डा लगा रहता है. अतिक्रमण को लेकर अवैध दुकानदारो में हड़कंप का माहौल देखा गया. पुलिस द्वारा अवैध दुकानों के खूंटे, खंभों को उखाड़ फेंका गया.

क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान लगाने से सड़क बाधित होती है. साथ ही असामाजिक तत्वों का अड्डा लगा रहता है. अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रमुख चौक-चौराहों पर अवैध तरीके से चल रहे दुकान व अतिक्रमण के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई होगी. दुकान के सामने बाइक व साइकिल लगाने पर दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें