देवघर : प्रशासनिक निर्देश के बाद मांसाहारी व्यंजनों के इच्छुक शहरवासियों को अगले एक माह तक इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि सरकार के गृह विभाग के आदेश का हवाला देते हुए प्रशासन व नगर निगम की अोर से वधशालाअों को बंद किये जाने की घोषणा तो की गयी. मगर वैकल्पिक व्यवस्था न किये जाने से शहर के मटन-चिकेन व्यंजनों के इच्छुक लोगों को जायका बदलने में परेशानी होगी अौर उन्हें अगले एक माह तक मांस खाने नहीं मिलेगा.
बतातें चलें कि शनिवार को डीसी की अध्यक्षता में डिप्टी मेयर, निगम के सीइअो, सिविल सर्जन व पशुपालन पदाधिकारियों की बैठक में पांच मई तक शहर में किसी भी प्रकार के वधशालाअों में मांस-मुर्गा बिक्री करने पर प्रतिबंध लगाये जाने की घोषणा की गयी है. पांच मई के बाद निगम के पूर्ण बोर्ड की होने वाली बैठक में लिये गये निर्णय व नई नियमावली तय होने के बाद ही वधशाला संचालकों को लाइसेंस निर्गत करने व पुराने लाइसेंस के रिन्युअल किये जाने की घोषणा की गयी है.